UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम अपडेट करना और भी आसान बना दिया है। अब आपको इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है।
Aadhaar Card Name Spelling kaise Thik Kare: बस कुछ डॉक्यूमेंट्स और इंटरनेट की मदद से आप घर बैठे ही नाम बदल सकते हैं। आइए जानते हैं आधार में नाम सुधारने का सबसे आसान तरीका।
क्यों जरूरी है आधार में सही नाम होना?
आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे अहम पहचान पत्र है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल सिम लेने, टैक्स फाइल करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। अगर आधार में नाम गलत लिखा है या स्पेलिंग में गलती हो गई है, तो कई जगह परेशानी हो सकती है। ऐसे में सही नाम दर्ज करवाना बेहद जरूरी है।
Aadhaar Card में नाम बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नाम बदलने के लिए आपको UIDAI द्वारा मान्य डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है। इनमें से कोई एक दस्तावेज़ आपके पास होना चाहिए:
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- गजट नोटिफिकेशन (नाम बदलाव के लिए)
- बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट (फोटो के साथ)
Aadhaar Card में नाम बदलने का स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस
Step 1:
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। “My Aadhaar” सेक्शन में जाकर Update Aadhaar Online ऑप्शन चुनें।
Step 2:
अपने Aadhaar Number और मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें। अब “Name Update” ऑप्शन चुनें और नया नाम दर्ज करें। इसके बाद सही सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- ये भी पढ़ें Aadhaar card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- Gen Z के लिए सबसे तेज़ हाइपर स्पोर्ट स्कूटर TVS NTORQ 150 लॉन्च, फीचर्स, कीमत और कनेक्टिविटी
- Xiaomi, Redmi, POCO के 10 डिवाइसेज को 6 साल तक मिलेंगे फ्री अपडेट्स, यहां देखें लिस्ट
Step 3:
सभी डिटेल्स को ध्यान से जांचें और Submit बटन पर क्लिक करें। रिक्वेस्ट सबमिट होते ही आपको एक URN (Update Request Number) मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
आधार नाम अपडेट में कितना समय लगता है?
UIDAI के अनुसार, नाम अपडेट रिक्वेस्ट को पूरा होने में सामान्यतः 7 से 10 दिन लग सकते हैं। हालांकि वेरिफिकेशन प्रक्रिया के कारण कभी-कभी थोड़ा अधिक समय भी लग सकता है। अपडेट पूरा होने के बाद आपको SMS अलर्ट मिलेगा और आप नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें
नाम अपडेट की सुविधा एक व्यक्ति को सिर्फ दो बार ऑनलाइन मिलती है।
नया नाम वही दर्ज करें, जो आपके सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स में लिखा हो।
अपलोड किया गया डॉक्यूमेंट साफ और स्पष्ट होना चाहिए।
नाम अपडेट के बाद आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- और पढ़ें Instagram vs YouTube Income: किस प्लेटफॉर्म से होती है ज्यादा कमाई? जानें पूरा सच
- Honda Activa vs TVS Jupiter: कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट?खरीदने से पहले जाने खासियत!
- Best 5G Tablets: लंबी बैटरी वाली, किफायती दाम पर शानदार परफॉर्मेंस वाले टॉप 7 टैबलेट्स
- 2026 Kawasaki Versys 650: अब ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा कंफर्टेबल – मिडिल क्लास लॉन्ग राइड राइडर्स के लिए परफेक्ट टूरिंग बाइक
- OpenAI का बड़ा तोहफ़ा: भारतीय यूज़र्स के लिए अब ChatGPT Go एक साल तक बिल्कुल फ्री! - October 29, 2025
- Mahindra XUV700 को टक्कर देने आ रहे हैं नए 7-Seater SUV Models — Tata, Hyundai, Kia, Renault और Nissan की तैयारियां तेज! - October 27, 2025
- Instagram New Features: इंस्टाग्राम का नया वॉच हिस्ट्री फीचर: अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख पाएंगे यूजर्स - October 27, 2025