होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

स्मार्टफोन की कीमत में 8GB RAM के साथ Acer ने लॉन्च किए TravelLite Essential Laptops, देखें कीमत

Acer TravelLite Essential Laptop Price: Acer ने भारत में अपने नए TravelLite Essential सीरीज लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। खासतौर पर प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए ये लैपटॉप्स हल्के, टिकाऊ और परफॉर्मेंस में शानदार हैं। सबसे बड़ी बात –

स्मार्टफोन की कीमत में 8GB RAM के साथ Acer ने लॉन्च किए TravelLite Essential Laptops, देखें कीमत

Best Affordable Laptops in India: इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹32,999 रखी गई है, यानी लगभग एक स्मार्टफोन के दाम में लैपटॉप।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

दो प्रोसेसर ऑप्शन

कंपनी ने इस सीरीज को दो वेरिएंट्स में पेश किया है:

AMD Ryzen 5 7430U प्रोसेसर वाला वर्जन – कीमत ₹32,999

Intel 13th Gen Core i5-1334U प्रोसेसर वाला वर्जन – कीमत ₹36,500

दोनों मॉडल्स सिर्फ एक ही कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इन्हें Acer की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

TravelLite Essential Laptops के डिज़ाइन और वजन

वजन: सिर्फ 1.34 किलोग्राम

पोर्टेबल डिजाइन, जिसे आसानी से बैग में कैरी किया जा सकता है

प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए बेहतर विकल्प

डिस्प्ले और बैटरी

  • 14 इंच का Full HD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • 82% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
  • 36Whr बैटरी के साथ 8 घंटे तक का बैकअप
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

  • 8GB RAM
  • 512GB SSD स्टोरेज
  • Windows 11 Home पर रन करता है

रोजमर्रा के काम, स्टडी, ऑनलाइन मीटिंग्स और ऑफिस टास्क्स के लिए परफेक्ट

कनेक्टिविटी और एक्स्ट्रा फीचर्स

HD वेबकैम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए

Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2

HDMI 1.4, USB 3.2 Type-A, USB Type-C, RJ45 LAN, माइक्रो SD कार्ड रीडर

2-in-1 ऑडियो कॉम्बो जैक

निचोड़

अगर आप एक बजट-फ्रेंडली, हल्का और पावरफुल लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो Acer TravelLite Essential सीरीज आपके लिए बढ़िया विकल्प है। यह प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए एक स्मार्टफोन की कीमत में स्मार्ट लैपटॉप है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment