AI सेक्टर में रिलायंस की एंट्री, Google Cloud पार्टनरशिप में बनाया Reliance Intelligence , जाने इससे आपको क्या फायदा

Reliance Intelligence Kya Hai: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) में बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में कदम रखते हुए एक नई कंपनी Reliance Intelligence की शुरुआत की है।

AI सेक्टर में रिलायंस की एंट्री, Google Cloud पार्टनरशिप में बनाया Reliance Intelligence , जाने इससे आपको क्या फायदा

Reliance Intelligence AI Ka Kya Kaam Hai: इस कंपनी का मकसद भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना और ग्लोबल पार्टनरशिप के जरिए एआई को हर सेक्टर तक पहुँचाना है। खास बात यह है कि इसके लिए Google Cloud के साथ साझेदारी की गई है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

क्या है Reliance Intelligence?

रिलायंस की यह नई कंपनी पूरी तरह AI टेक्नोलॉजी और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करेगी। बताया गया है कि रिलायंस इंटेलिजेंस देशभर में गीगावॉट लेवल के डेटा सेंटर बनाएगी। इनमें से पहला बड़ा डेटा सेंटर गुजरात के जामनगर में तैयार हो रहा है।

Reliance Intelligence क्या काम करेगी?

टेक कंपनियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर AI प्रोडक्ट डेवलपमेंट को तेज करना।

एजुकेशन, हेल्थ और एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों के लिए एआई सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना।

रिसर्चर्स, इंजीनियर्स और डिजाइनर्स को जोड़कर AI टैलेंट को बढ़ावा देना।

बिजनेस और आम लोगों के लिए AI-बेस्ड एप्लिकेशन और सर्विसेज लाना।

रिलायंस और गूगल क्लाउड की पार्टनरशिप

रिलायंस और गूगल ने मिलकर भारत में एआई को नई दिशा देने का प्लान बनाया है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर ग्रीन एनर्जी पर चलने वाला नया क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएंगी।

यह इंफ्रास्ट्रक्चर जियो के नेटवर्क से जुड़ा होगा।

इसमें AI हाइपरकंप्यूटर और AI स्टैक का इस्तेमाल होगा।

Generative AI मॉडल, डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म और AI-बेस्ड एप्लिकेशन पर काम किया जाएगा।

सीधे शब्दों में कहें तो एआई को इस्तेमाल करने के लिए जो भी टेक्नोलॉजी और सिस्टम चाहिए होंगे, वह सब गूगल और रिलायंस मिलकर भारत में खुद तैयार करेंगे।

निष्कर्ष

रिलायंस इंटेलिजेंस की शुरुआत के साथ भारत में एआई सेक्टर को नई रफ्तार मिलने वाली है। गूगल क्लाउड के साथ पार्टनरशिप और जियो के नेटवर्क से जुड़ा यह इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले समय में एजुकेशन, हेल्थ और खेती जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव ला सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top