OnePlus Nord Buds 3R लॉन्च: 54 घंटे बैटरी, AI ट्रांसलेशन और दमदार साउंड क्वालिटी, कीमत जाने!

OnePlus Nord Buds 3R Price in India: वनप्लस ने अपने फैंस के लिए नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें OnePlus Nord Buds 3R नाम से पेश किया है। ये बड्स न सिर्फ बैटरी बैकअप बल्कि कई स्मार्ट फीचर्स की वजह से चर्चा में हैं।

OnePlus Nord Buds 3R Amazon Flipkart Sale

बैटरी और डिज़ाइन

Best OnePlus Earbuds 2025: वनप्लस नॉर्ड बड्स 3आर में आपको चार्जिंग केस के साथ 54 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। लंबे समय तक म्यूजिक सुनने और गेम खेलने वालों के लिए यह काफी उपयोगी साबित होंगे। साथ ही बड्स को IP55 रेटिंग मिली है, यानी ये धूल और पानी से सुरक्षित रहते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

साउंड क्वालिटी और ड्राइवर्स

कंपनी ने इन बड्स में 12.4mm टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर्स दिए हैं। बेहतर साउंड के लिए इसमें तीन प्रीसेट EQ मोड्स और Sound Master EQ फीचर मौजूद है। इसके जरिए यूज़र अपने हिसाब से 6-बैंड इक्वलाइज़र से साउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इनमें 3D ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है जो 360-डिग्री का इमर्सिव साउंड अनुभव देता है।

कनेक्टिविटी और गेमिंग

कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए ईयरबड्स में Bluetooth 5.4 और Google Fast Pair का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, ये बड्स डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी भी ऑफर करते हैं, यानी एक साथ दो डिवाइस से जोड़ा जा सकता है। गेमिंग यूज़र्स के लिए इसमें खास गेमिंग मोड दिया गया है, जिसमें सिर्फ 47ms लो-लेटेंसी मिलती है।

OnePlus Nord Buds 3R AI और स्मार्ट फीचर्स

OnePlus Nord Buds 3R को और स्मार्ट बनाने के लिए कंपनी ने इसमें AI-सपोर्टेड कॉल नॉइज कैंसलेशन दिया है। कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ काफी हद तक कम हो जाता है। इसके अलावा बड्स में वन-टैप जेस्चर से वॉयस असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें AI ट्रांसलेशन सपोर्ट भी दिया गया है, जो रियल-टाइम लैंग्वेज असिस्टेंस प्रदान करता है।

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord Buds 3R की शुरुआती कीमत ₹1,799 रखी गई है। लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर में इन्हें सिर्फ ₹1,599 में भी खरीदा जा सकता है। ये बड्स Aura Blue और Ash Black दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। इनकी पहली सेल 8 सितंबर से OnePlus इंडिया ई-स्टोर, OnePlus स्टोर ऐप, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स, Amazon और Flipkart पर शुरू होगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top