Malayalam Actress Lakshmi Menon FIR: मलयालम और तमिल फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन मुश्किल में हैं। कोच्चि पुलिस ने उनके खिलाफ एक आईटी कर्मचारी के अपहरण और मारपीट के मामले में FIR दर्ज की है।
Who is Actress Lakshmi Menon: आरोप है कि एक बार झगड़े के दौरान वह अन्य आरोपियों के साथ इस किडनैपिंग की घटना में शामिल थीं। पुलिस के मुताबिक, FIR दर्ज होने के बाद से एक्ट्रेस फरार हैं।
कोच्चि में IT कर्मचारी के किडनैपिंग का पूरा मामला
शिकायतकर्ता अलियार शाह सलीम, जो अलुवा के रहने वाले हैं, ने पुलिस को बताया कि कोच्चि के एक बार में दो ग्रुप्स के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप है कि एक्ट्रेस Lakshmi Menon भी उसी ग्रुप का हिस्सा थीं, जिसमें मिथुन, अनीश और एक अन्य महिला शामिल थे।
सलीम के मुताबिक, जब वे और उनके दोस्त झगड़े से बचकर बाहर निकले, तो आरोपियों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया। देर रात करीब 11:45 बजे, उनकी कार को रेलवे ओवरब्रिज के पास रोका गया और उन्हें जबरन बाहर खींचकर दूसरी गाड़ी में बैठा लिया गया।
View this post on Instagram
FIR में दर्ज बयान के अनुसार, “मेरे चेहरे और शरीर पर लगातार हमला किया गया और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। बाद में मुझे अलुवा-परावूर जंक्शन पर छोड़ दिया गया।” इस मामले में नामजद चार आरोपियों में से तीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि लक्ष्मी मेनन फरार हैं।
- संबंधित खबरें पढ़ें 23 साल की एक्ट्रेस रोशनी वालिया की मॉडर्न परवरिश ने सबको किया हैरान – मां देती हैं पार्टी, ड्रिंक और एंजॉय , प्रोटेक्शन की सलाह!
- कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा,Kriti Sanon की कितनी संपति है? कैसे करती हैं कमाई
- 77 लाख की हेराफेरी! Alia Bhatt की एक्स मैनेजर गिरफ्तार – जानें कौन है आलिया भट्ट की एक्स मैनेजर
Lakshmi Menon का करियर और उपलब्धियां
29 वर्षीय लक्ष्मी मेनन का जन्म 19 मई 1996 को कोच्चि, केरल में हुआ। उनके पिता रामकृष्णन दुबई में एक आर्टिस्ट हैं, जबकि मां ऊषा मेनन कोच्चि में डांस टीचर हैं।
Lakshmi Menon अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में मलयालम फिल्म ‘रघुविंते स्वंथम रजिया’ से की थी। अगले ही साल उन्हें तमिल फिल्म ‘सुंदर पांडियन’ से लीड रोल में डेब्यू करने का मौका मिला। यह फिल्म सुपरहिट रही और इसी के बाद वह साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार बन गईं।
अब तक वह करीब 19 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनके नाम पर फिल्मफेयर (साउथ) अवॉर्ड, तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड और दो SIIMA अवॉर्ड भी दर्ज हैं।
हाल की फिल्में और अपकमिंग प्रोजेक्ट
फरवरी 2025 में लक्ष्मी मेनन की फिल्म ‘शब्दम’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ अभिनेता आदी नजर आए थे। आने वाले महीनों में वह अपनी नई फिल्म ‘मलाई’ में भी दिखाई देंगी। हालांकि, मौजूदा विवाद और FIR के बाद उनके करियर पर बड़ा असर पड़ सकता है।
पुलिस की अगली कार्रवाई
कोच्चि पुलिस कमिश्नर पुट्टा विमलादित्य ने कहा है कि Lakshmi Menon से जल्द पूछताछ की जाएगी। अगर वह गिरफ्तारी से बचती रहीं तो उनके खिलाफ आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
- और पढ़ें iPhone 17 Launch: एपल का Awe Dropping इवेंट, जानें iPhone 17 Pro Max में क्या होगा खास
- Google के CEO सुंदर पिचाई ने क्यों किए 3 केले वाला पोस्ट? वजह आपको भी कर देगी हैरान!
- Ola Electric Price Cut: S1 Pro Plus और Roadster X Plus हुए 36 हजार तक सस्ते
- EV Charging Station से कैसे होती है बंपर कमाई?2025 में EV स्टेशन लगाने के खर्च! जानिए पूरा बिज़नेस मॉडल
- Param Sundari First Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी, जानें कैसी है फिल्म - August 29, 2025
- कौन है Lakshmi Menon, जिनके पर लगे हैं आईटी कर्मचारी के किडनैपिंग का केश, पुलिस बोली- फरार हो गई एक्ट्रेस - August 28, 2025
- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई: जानें कौन हैं NFL स्टार और किसकी है ज्यादा नेटवर्थ? - August 27, 2025