iPhone 17 Launch: एपल का “Awe Dropping” इवेंट, जानें iPhone 17 Pro Max में क्या होगा खास

apple iphone 17 pro max launch date: एपल ने आखिरकार अपने नए आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च की तारीख कन्फर्म कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 9 सितंबर 2025 को “Awe Dropping” इवेंट के तहत iPhone 17 सीरीज वर्ल्डवाइड लॉन्च होगी।

iPhone 17 Launch: एपल का "Awe Dropping" इवेंट, जानें iPhone 17 Pro Max में क्या होगा खास
9 सितंबर को आएगा iPhone 17 Pro Max, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 Event: एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिससे यूजर्स के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।

iPhone 17 सीरीज में कितने मॉडल होंगे?

apple iphone 17 Pro Max price: रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार एपल चार नए मॉडल मार्केट में उतार सकता है:

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
  • iPhone 1 7
  • iPhone 1 7 Pro
  • iPhone 1 7 Pro Max
  • iPhone 1 7 Air

साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी इवेंट में AirPods Pro 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 17 Pro Max: सबसे ज्यादा चर्चा में

हालांकि सीरीज में चार फोन होंगे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 1 7 Pro Max को लेकर है। यह अब तक का सबसे प्रीमियम आईफोन होने वाला है। माना जा रहा है कि इसके डिज़ाइन में बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिसमें Apple Logo की पोजीशन नीचे की तरफ और LiDAR सेंसर को राइट साइड शिफ्ट किया जा सकता है।

iPhone 17 Pro Max के संभावित फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स और टेक मीडिया की मानें तो iPhone 1 7 Pro Max में ये बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं:

  • 6.9-इंच Super Retina डिस्प्ले
  • नया A19 Pro चिप प्रोसेसर
  • 5000mAh की बैटरी
  • 48MP रियर कैमरा
  • 24MP फ्रंट कैमरा

iPhone 16 Pro Max vs iPhone 17 Pro Max: क्या है फर्क?

फीचर iPhone 16 Pro Max iPhone 17 Pro Max (लीक/अपकमिंग)
डिस्प्ले 6.7-इंच Super Retina XDR 6.9-इंच Super Retina
प्रोसेसर A18 Bionic Chip A19 Pro Chip
बैटरी 4500mAh 5000mAh
रियर कैमरा 48MP 48MP (अपग्रेडेड LiDAR)
फ्रंट कैमरा 12MP 24MP
लॉन्च प्राइस (भारत) ₹1,44,900 ₹1,64,000 (अनुमानित)
कलर ऑप्शन 4 स्टैंडर्ड कलर नए कलर वेरिएंट (Orange-Blue Highlight)

iPhone 17 Pro Max के कलर वेरिएंट

एपल ने इस बार कलर ऑप्शन पर ज्यादा फोकस किया है। लोगो में ऑरेंज और ब्लू हाईलाइट दिखाई दे रहे हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 1 7 Pro Max कई नए और आकर्षक कलर वेरिएंट में आ सकता है।

iPhone 17 Pro Max की कीमत (Price in India)

एपल ने अभी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में iPhone 1 7 Pro Max की शुरुआती कीमत लगभग ₹1,64,000 हो सकती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: iPhone 17 कब लॉन्च होगा?
iPhone 1 7 सीरीज को एपल 9 सितंबर 2025 को ग्लोबली लॉन्च करेगा।

Q2: iPhone 16 Pro Max की कीमत कितनी थी?
iPhone 16 Pro Max को पिछले साल ₹1,44,900 में लॉन्च किया गया था।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top