Foldable iPhone Price and Features: काफी समय से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार Apple भी फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी साल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करेगी, जिसे कोडनेम V68 दिया गया है।
iPhone 18 Series Foldable: यह फोन iPhone 18 सीरीज का हिस्सा होगा और इसके लॉन्च के साथ ही Apple, Samsung और चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स को सीधी चुनौती देगा, जो पहले से इस सेगमेंट में मौजूद हैं।
बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन
फोल्डेबल iPhone का डिजाइन काफी हद तक Samsung Galaxy Z Fold जैसा होगा। इसे बुक-स्टाइल फोल्डेबल फॉर्म में लाया जाएगा, जो खुलने पर टैबलेट साइज का बड़ा डिस्प्ले देगा। Apple इसमें इन-सेल टच डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा, जो स्क्रीन पर दिखाई देने वाली क्रीज को कम करने और टच रिस्पॉन्स को स्मूद बनाने के लिए खास तौर पर तैयार की गई है।
इस बड़े स्क्रीन पर यूज़र्स को iPad जैसा अनुभव मिलेगा, खासकर उन लोगों को जो स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग पसंद करते हैं।
Touch ID की वापसी और eSIM-only सपोर्ट
इस फोन में एक बड़ा बदलाव होगा Touch ID की वापसी। Apple अब तक Face ID को प्राथमिकता देता रहा है, लेकिन फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर के कारण कंपनी Touch ID को फिर से लाने की योजना बना रही है। इसके अलावा यह फोन पूरी तरह eSIM-only होगा।
यानी इसमें कोई फिजिकल SIM स्लॉट नहीं मिलेगा। अमेरिका में लॉन्च हुए कुछ iPhones और iPad Air में Apple पहले ही यह कदम उठा चुका है और अब फोल्डेबल मॉडल में भी इसे लागू करने जा रहा है।
- ये भी पढ़ें iPhone फैंस के लिए खुशखबरी! iPhone 16 Pro अब ₹15,000 कम दाम में, मिल रहे हैं एक्स्ट्रा ऑफर भी
चार कैमरों का सेटअप
फोल्डेबल iPhone के कैमरा सेटअप की भी काफी चर्चा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कुल चार कैमरे होंगे। एक कैमरा कवर डिस्प्ले पर, एक कैमरा अंदर की स्क्रीन पर और पीछे डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Apple की कोशिश होगी कि इन कैमरों की क्वालिटी अपनी Pro सीरीज की तरह दमदार रहे।
iPad जैसे फीचर्स
फोल्डेबल iPhone केवल डिजाइन में ही नहीं, बल्कि फीचर्स में भी खास होगा। उम्मीद है कि इसमें iPad जैसे कई मल्टीटास्किंग फीचर्स मिलेंगे। इसमें स्प्लिट-स्क्रीन ऐप्स, ड्रैग-एंड-ड्रॉप और यहां तक कि Apple Pencil सपोर्ट भी शामिल किया जा सकता है। यह बदलाव फोल्डेबल iPhone को सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी का टूल बना देगा।
मिलेगा Apple का C2 मॉडेम
Apple इस फोल्डेबल फोन में अपना इन-हाउस C2 मॉडेम देने जा रहा है। यह कंपनी का सेकंड जेनरेशन मॉडेम होगा जिसकी स्पीड Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon मॉडेम्स के बराबर बताई जा रही है। इससे साफ है कि Apple अब अपने हार्डवेयर पर ज्यादा कंट्रोल रखना चाहता है और बाहरी कंपनियों पर निर्भरता कम कर रहा है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी अपने सप्लायर्स के साथ पार्ट्स पर काम शुरू कर चुकी है और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकता है। फिलहाल इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में टेस्ट किया जा रहा है।
Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर
भले ही Samsung को फोल्डेबल मार्केट में पांच साल की बढ़त है, लेकिन Apple का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि वह देर से आकर भी मार्केट को अपने कब्जे में कर लेता है।
iPod पहला MP3 प्लेयर नहीं था, iPhone पहला स्मार्टफोन नहीं था और Apple Watch भी पहली स्मार्टवॉच नहीं थी, फिर भी Apple ने इन सभी को मेनस्ट्रीम बना दिया।
यही उम्मीद अब फोल्डेबल iPhone से भी है, जो लॉन्च के बाद इस कैटेगरी को नए स्तर पर ले जा सकता है।
- और पढ़ें iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च! स्लिम डिजाइन और सिंगल रियर कैमरा के साथ देगा Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर
- SIP vs Lump Sum: आपके लिए कौन सा निवेश बेहतर?
- Ather Rizta Electric Scooter हुआ Tax Free, दमदार रेंज, प्रीमियम फीचर्स और सिर्फ ₹17,000 में कीमत में लॉन्च ,ABS ब्रेकिंग सपोर्ट के साथ…
- Benifit of Curdled Milk for Babies:: शिशुओं को होती है इन चीजों में परेशानी तो उन्हे फटे हुए दूध का पानी पिलाएं, मिलते हैं ये 7 फायदे
- Mahindra Bolero Neo पर 1 लाख रुपए तक खास ऑफ़र: Maruti Grand Vitara, Hyundai Creta और Kia Seltos को दे रही टक्कर
- AI सेक्टर में रिलायंस की एंट्री, Google Cloud पार्टनरशिप में बनाया Reliance Intelligence , जाने इससे आपको क्या फायदा - August 29, 2025
- iPhone 17 Pro Max लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, जानें कीमत, फीचर्स और iPhone 16 Pro से फर्क - August 29, 2025
- Realme ने पेश किए दो अनोखे कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स – सिंगल चार्ज में 3 महीने तक चलेगा फोन - August 29, 2025