Google Veo 3 Free For Weekend:गूगल ने अपने AI-पावर्ड वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म Veo 3 को सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इस वीकेंड का हिस्सा है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि इसका मकसद लोगों को क्रिएटिव अवसर देना और वीडियो क्रिएशन की दुनिया में उन्हें शामिल करना है।
Veo 3 फिलहाल गूगल Gemini ऐप के AI Pro सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसकी भारत में कीमत 1,999 रुपये प्रति महीना है। लेकिन पहली बार गूगल इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री में दे रहा है।
फ्री एक्सेस का समय
Google Veo 3 का यह फ्री एक्सेस रविवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक उपलब्ध रहेगा। गूगल के Gemini प्रमुख Josh Woodward ने कहा कि कंपनी ने फ्री यूजर्स के लिए ढेर सारे टीपीयू स्थापित किए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर सकें।
Google Veo 3 क्या है और क्या करता है?
Veo 3 गूगल का सबसे एडवांस वीडियो मॉडल है। यह न सिर्फ विजुअल बनाता है, बल्कि सिंक्रोनाइज्ड ऑडियो, डायलॉग, बैकग्राउंड म्यूजिक, कदमों की आवाज और आसपास की आवाजें भी जोड़ता है। इसे पहली बार Google IO 2025 में पेश किया गया था।
यह टूल एनिमेटेड शॉर्ट्स, सिनेमैटिक सीक्वेंस, स्टोरीबोर्ड और गेम कटसीन बनाने के लिए भी उपयोगी है। फिलहाल यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ काम करता है, लेकिन इमेज-बेस्ड प्रॉम्प्ट जल्द ही उपलब्ध होगा।
- ये भी पढ़ें Google Photos में बड़ा बदलाव: AI से अब सिर्फ बोलकर या टाइप करके करें और मनचाहा फोटो एडिटिंग करें।
- Google Phone ऐप का नया डिजाइन: अचानक बदली कॉलिंग स्क्रीन से कन्फ्यूज हुए यूजर्स – जानें क्यों बदला
- Google ने भारत में शुरू किया AI Mode: अब Search होगा और भी स्मार्ट,जानें कैसे करें उपयोग
Google Veo 3 से वीडियो कैसे बनाएं
- Gemini ऐप ओपन करें (Android / iOS)
- सर्च बार में जाकर थ्री-बॉट आइकन पर क्लिक करें
- Veo 3 वीडियो क्रिएशन ऑप्शन चुनें
- सीन की कल्पना करें या फोटो अपलोड करें
- वीडियो में अपनी पसंद का सीन और म्यूजिक जोड़ें
इस तरह, आप आसानी से AI की मदद से क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं और अपनी स्किल्स दिखा सकते हैं।
- और पढ़ें iPhone 13 और Samsung Galaxy A35 5G की कीमत धड़ाम से गिरी, यहां खरीद पर 37 हजार की बचत
- अरे बाप रे! अब तक का सबसे बड़ा ऑफर –55 हजार से ज्यादा डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung का यह फोन
- Shweta Tiwari Photos Viral: श्वेता तिवारी की बाथरूम फोटो हुआ बाहर लीक ? देख यूजर बोला- आपके आगे;. तो ?
- Benifit of Curdled Milk for Babies:: शिशुओं को होती है इन चीजों में परेशानी तो उन्हे फटे हुए दूध का पानी पिलाएं, मिलते हैं ये 7 फायदे
- Xiaomi Mijia Air Purifier 6 Dual-Core हुआ लॉन्च – मिनटों में हटाएगा धूल से लेकर पॉल्यूशन वायरस तक, जानिए कीमत और फीचर्स - October 14, 2025
- OnePlus 15: लॉन्च से पहले मिली नई 165Hz OLED डिस्प्ले की जानकारी, जाने फीचर और कीमत - October 14, 2025
- Amazon Diwali Sale में 65 हजार से सस्ता मिल रहा Samsung का यह धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन - October 14, 2025