OnePlus 15 Launch Date : OnePlus का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में है। एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर कई अहम जानकारियां शेयर की हैं। हालांकि नाम साफ नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह OnePlus 15 या फिर OnePlus Ace 6 हो सकता है, जिसे चीन में अक्टूबर में पेश किया जाएगा।
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15 में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैटरी के साथ-साथ डिस्प्ले को लेकर भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
Digital Chat Station नाम के टिप्स्टर ने वीबो पोस्ट में दावा किया है कि अपकमिंग OnePlus डिवाइस में 1.5K रेजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED LTPO डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले BOE द्वारा तैयार की गई होगी और इसमें अल्ट्रा-थिन बेजल्स के लिए LIPO तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें एक नया परफॉर्मेंस इंजन दिया जा सकता है जो नेटिव लेवल पर 165fps गेमिंग सपोर्ट करेगा।
पावरफुल Snapdragon Elite 2 SoC
OnePlus 15 को कंपनी Snapdragon Elite 2 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। यह Qualcomm का अपकमिंग हाई-एंड प्रोसेसर होगा, जिससे फोन की गेमिंग और परफॉर्मेंस दोनों ही टॉप-लेवल की होंगी।
- ये भी पढ़ें Mini phones: दुनिया के 5 सबसे छोटे मोबाइल फोन – मिनी साइज में बड़े फीचर्स, बड़े और अमीर लोग करते हैं यूज
OnePlus 15 कैमरा सेटअप
कैमरे के मामले में भी फोन काफी मजबूत नज़र आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा जिसमें शामिल होंगे:
- 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ)
- 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
- 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस
नया डिजाइन और कलर ऑप्शन
डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां OnePlus 13 में राउंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया था, वहीं OnePlus 15 में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलने की संभावना है, जिसे फोन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर प्लेस किया जाएगा।
फोन को नए “Moon Rock Black” कलर में पेश किया जा सकता है, जिसे Super Black का एडवांस्ड वर्जन बताया जा रहा है। इसमें हाई लाइट एब्जॉर्प्शन रेट होगा। इसके अलावा, कंपनी एक नया मैग्नेटिक सैंडस्टोन प्रोटेक्टिव केस भी लॉन्च कर सकती है।
- और पढ़ें Truth Search AI लॉन्च कर खुद फंस गए: लॉन्च हुआ ट्रंप का AI सर्च इंजन, जो पूछने पर Donald Trump का ही कर रहा है आलोचना
- Rebel Kid अपूर्वा ने तोड़ी चुप्पी, क्या सच में हैं 41 करोड़ की मालकिन? Apoorva Makhija कैसे बनी करोड़ों की रानी ,जान उड़ जाएंगे होश
- Ola ने की बड़ी घोषणा: अब इतना ज्यादा सस्ते हुए Ola S1 Pro Plus और Roadster X Plus, लॉन्च हुआ नया S1 Pro Sport
- ट्विटर से निकाले गए पराग अग्रवाल की धमाकेदार वापसी, अब GPT-5 और एलन मस्क को सीधी चुनौती, जाने कौन है Parag Agrawal
- Meta RayBan को चुनौती! जियो ने पेश किए Jio Frames, फोटो-वीडियो कॉल रिसीव, क्लिक करने वाला स्मार्ट चश्मा - August 29, 2025
- AI सेक्टर में रिलायंस की एंट्री, Google Cloud पार्टनरशिप में बनाया Reliance Intelligence , जाने इससे आपको क्या फायदा - August 29, 2025
- iPhone 17 Pro Max लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, जानें कीमत, फीचर्स और iPhone 16 Pro से फर्क - August 29, 2025