How to Use Wi-Fi Calling। देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों – Airtel, Jio और Vi – के कई यूजर्स इस समय नेटवर्क आउटेज से परेशान हैं। मोबाइल कॉल्स और इंटरनेट सेवाओं में रुकावट आने के कारण लोग कनेक्टिविटी की समस्या झेल रहे हैं। ऐसे में आपके लिए Wi-Fi Calling एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Mobile Network Problem Fix: इसकी मदद से आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी वाई-फाई के जरिए कॉल कर पाएंगे। यहां जानें iPhone और Android दोनों डिवाइस में Wi -Fi Calling को कैसे इनेबल किया जा सकता है:
iPhone में Wi-Fi Calling ऑन करने का तरीका
सबसे पहले Settings में जाएं।
अब Cellular / Mobile Data ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
यहां आपको Wi-Fi Calling का ऑप्शन मिलेगा।
टॉगल बटन दबाकर इसे Enable कर दें।
एक बार सेटिंग ऑन हो जाने पर जब भी आप वाई-फाई कॉल करेंगे, आपके स्क्रीन पर “Airtel Wi- Fi” या “Jio Wi- Fi” जैसा नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
Android में Wi-Fi Calling ऑन करने का तरीका
अपने फोन की Settings ओपन करें।
यहां Network & Internet या Connections ऑप्शन चुनें।
अब Mobile Network / SIM & Network पर जाएं।
यहां आपको Wi- Fi Calling का विकल्प मिलेगा। इसे ऑन कर दें।
कुछ एंड्रॉयड फोन में यह फीचर सीधे Calls Settings में भी मिलता है। अगर आपको ढूंढने में दिक्कत हो तो आप सेटिंग्स में Wi-Fi Calling सर्च भी कर सकते हैं। तो अगर आपको भी नेटवर्क आउटेज की वजह से कॉल करने में परेशानी हो रही है, तो तुरंत Wi- Fi Calling ऑन करें और बिना रुकावट बातचीत का मज़ा लें।
- और पढ़ें नहीं मिल रही कोई गर्लफ्रेंड? टेंशन न लीजिए AI की मदद से बनाएं अपना सपनों का पार्टनर,चुटकी बजाते
- Weight Loss plan:बिना जिम, बिना सप्लीमेंट: कपिल शर्मा का आसान 21-21-21 प्लान, वजन घटाएं और डायबिटीज का खतरा करें कम
- Aadhaar card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- Ambrane PowerMini 20 रिव्यू: एक ही पावर बैंक से चार्ज करें लैपटॉप और स्मार्टफोन, कीमत जान हो जाएंगे खुश आप
- Meta RayBan को चुनौती! जियो ने पेश किए Jio Frames, फोटो-वीडियो कॉल रिसीव, क्लिक करने वाला स्मार्ट चश्मा - August 29, 2025
- AI सेक्टर में रिलायंस की एंट्री, Google Cloud पार्टनरशिप में बनाया Reliance Intelligence , जाने इससे आपको क्या फायदा - August 29, 2025
- iPhone 17 Pro Max लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, जानें कीमत, फीचर्स और iPhone 16 Pro से फर्क - August 29, 2025