Mobile नेटवर्क प्रॉब्लम से हैं परेशान तो Wi-Fi फीचर आएगा काम; जानें कैसे करें Airtel, Jio, Vi Users एक्टिवेट

How to Use Wi-Fi Calling। देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों – Airtel, Jio और Vi – के कई यूजर्स इस समय नेटवर्क आउटेज से परेशान हैं। मोबाइल कॉल्स और इंटरनेट सेवाओं में रुकावट आने के कारण लोग कनेक्टिविटी की समस्या झेल रहे हैं। ऐसे में आपके लिए Wi-Fi Calling एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Airtel, Jio और Vi यूजर्स के लिए Wi-Fi Calling गाइड
Image Source By Freepic

Mobile Network Problem Fix: इसकी मदद से आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी वाई-फाई के जरिए कॉल कर पाएंगे। यहां जानें iPhone और Android दोनों डिवाइस में Wi -Fi Calling को कैसे इनेबल किया जा सकता है:

iPhone में Wi-Fi Calling ऑन करने का तरीका

सबसे पहले Settings में जाएं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अब Cellular / Mobile Data ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

यहां आपको Wi-Fi Calling का ऑप्शन मिलेगा।

टॉगल बटन दबाकर इसे Enable कर दें।

एक बार सेटिंग ऑन हो जाने पर जब भी आप वाई-फाई कॉल करेंगे, आपके स्क्रीन पर “Airtel Wi- Fi” या “Jio Wi- Fi” जैसा नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

Android में Wi-Fi Calling ऑन करने का तरीका

अपने फोन की Settings ओपन करें।

यहां Network & Internet या Connections ऑप्शन चुनें।

अब Mobile Network / SIM & Network पर जाएं।

यहां आपको Wi- Fi Calling का विकल्प मिलेगा। इसे ऑन कर दें।

कुछ एंड्रॉयड फोन में यह फीचर सीधे Calls Settings में भी मिलता है। अगर आपको ढूंढने में दिक्कत हो तो आप सेटिंग्स में Wi-Fi Calling सर्च भी कर सकते हैं। तो अगर आपको भी नेटवर्क आउटेज की वजह से कॉल करने में परेशानी हो रही है, तो तुरंत Wi- Fi Calling ऑन करें और बिना रुकावट बातचीत का मज़ा लें।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top