Anaya Bangar In Bigg Boss : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी तस्वीरें और पोस्ट तेजी से वायरल हो जाते हैं। अब खबरें हैं कि अनाया जल्द ही छोटे पर्दे पर भी धमाका करने वाली हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनाया को सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। अगर वो शो में शामिल होती हैं तो निस्संदेह यह सीज़न और भी दिलचस्प हो सकता है। हालांकि, अभी तक अनाया या शो के मेकर्स ने उनकी एंट्री पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कौन हैं अनाया बांगर?
Anaya Bangar दरअसल एक ट्रांसजेंडर वुमन हैं। साल 2024 में उन्होंने हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी कराकर अपने जीवन का बड़ा फैसला लिया और ‘आर्यन’ से ‘अनाया’ बन गईं। उनकी यह ट्रांसफॉरमेशन जर्नी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनी। खास बात यह है कि अनाया बेबाकी से अपनी बातें रखने के लिए जानी जाती हैं।
बिग बॉस 19 का प्रीमियर और खास ट्विस्ट
‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। शो शुरू होने से पहले एक स्पेशल एपिसोड ‘अग्नि परीक्षा’ भी टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसमें नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। इस बार शो लगभग पांच महीने तक चलेगा, लेकिन खबरें हैं कि सलमान खान सिर्फ तीन महीने तक ही होस्टिंग करेंगे।
View this post on Instagram
अगर Anaya Bangar वाकई शो का हिस्सा बनती हैं, तो दर्शकों को न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि उनकी जर्नी और सोच से भी जुड़ने का मौका मिलेगा। अब फैंस को इंतजार है 24 अगस्त का, जब साफ हो जाएगा कि अनाया वाकई बिग बॉस हाउस का हिस्सा होंगी या नहीं।
- ये भी पढ़ें Anaya Bangar Saree Look : लड़के से लड़की बनने के बाद अनाया बांगर का पहला साड़ी लुक, मचा सोशल मीडिया पर धमाल, देखें फोटो
- Anaya Bangar VIDEO:भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का बेटा जो इंग्लैंड में बना लड़की, भारत आते ही जाने क्यों बदला लुक
अनाया बांगर की एंट्री क्यों है खास?
Anaya Bangar एक ट्रांसजेंडर वुमन हैं, जिनकी जर्नी लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक है।
उनकी बेबाकी और खुला अंदाज बिग बॉस हाउस को और ज्यादा एंटरटेनिंग बना सकता है।
फैंस सोशल मीडिया पर पहले से ही उनकी एंट्री को लेकर उत्साहित हैं।
View this post on Instagram
क्या Anaya Bangar सच में बिग बॉस 19 में होंगी?
फिलहाल, इस पर रहस्य बना हुआ है। 24 अगस्त को जब बिग बॉस 19’ ऑन-एयर होगा, तब ही साफ हो पाएगा कि अनाया वाकई कंटेस्टेंट्स में शामिल होंगी या नहीं।
- और पढ़ें 5 मिनट चार्ज, 2,900 किमी रेंज: Huawei ला रहा है EV Battery में क्रांति, टेस्ला के लिए चुनौती
- कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा,Kriti Sanon की कितनी संपति है? कैसे करती हैं कमाई
- OpenAI ChatGPT -5 लॉन्च: चार नई पर्सनालिटीज के साथ और भी स्मार्ट चैटिंग अनुभव, जाने कैसे यूज करें
- Best Inverter Battery 2025: गर्मी में पावरकट से बचने के लिए बेस्ट और लॉन्ग-लास्टिंग इन्वर्टर बैटरी की लिस्ट
- Relationship Advice: जीवन साथी के साथ व्यतीत करना चाहते हैं म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, तो अपनाए ये पांच टिप्स - October 13, 2025
- IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव की तैयारी, तीन दिग्गज खिलाड़ी होंगे रिलीज – जानिए कौन हैं वो - October 12, 2025
- Hardik Pandya Net Worth 2025: लग्जरी गाड़ियां, ब्रांड डील्स और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी - October 11, 2025