Bad News ! ChatGPT पर आपकी प्राइवेट चैट Google सर्च में हो रही है लीक! जानें पूरा मामला

ChatGPT Chat Leak Privacy Out: अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ChatGPT पर की गई प्राइवेट बातचीत गूगल सर्च में इंडेक्स हो रही है। यानी जो बातें आपने निजी समझकर AI से शेयर की थीं, वो अब पब्लिक हो सकती हैं।

Bad News ! ChatGPT पर आपकी प्राइवेट चैट Google सर्च में हो रही है लीक! जानें पूरा मामला

रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

Fast Company की रिपोर्ट के अनुसार, ChatGPT में मौजूद Share फीचर इसके लिए जिम्मेदार है। जब कोई यूजर चैट शेयर करता है, तो वह एक पब्लिक लिंक बन जाता है। इस लिंक को कोई भी खोल सकता है और पढ़ सकता है। इतना ही नहीं, गूगल जैसे सर्च इंजन भी इन पब्लिक लिंक्स को इंडेक्स कर सकते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कितनी चैट्स हुई हैं लीक?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि site:chat.openai.com/share जैसे सिंपल सर्च से गूगल पर 4000 से ज्यादा चैट्स पहले ही इंडेक्स हो चुकी हैं। इन चैट्स में यूजर्स की हेल्थ प्रॉब्लम्स, रिलेशनशिप की बातें, वर्कप्लेस स्ट्रगल्स, बिजनेस आइडियाज और ईमेल जैसी पर्सनल डिटेल्स शामिल हैं।

कैसे होती है प्राइवेसी में सेंध?

शेयर की गई चैट में भले ही यूजर का नाम न हो, लेकिन अगर आपने चैट में अपने बारे में कुछ लिखा है—जैसे नाम, कंपनी, पता, या कोई निजी जानकारी—तो वो जानकारी गूगल पर पब्लिक हो सकती है। इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।

बचने के लिए क्या करें?

ChatGPT में Share बटन का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।

अगर किसी चैट को शेयर करना जरूरी है, तो पर्सनल जानकारी हटा दें।

अपनी पुरानी पब्लिक चैट्स को हटाने के लिए ChatGPT सेटिंग्स में जाकर “Shared Links” चेक करें।

किसी पब्लिक लिंक को गूगल से हटवाने के लिए Google Remove Outdated Content Tool का इस्तेमाल करें।

क्या ChatGPT ठीक नहीं है?

AI टूल्स का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहना ज़रूरी है। ChatGPT जैसे टूल्स सुविधा जरूर देते हैं, लेकिन प्राइवेसी की जिम्मेदारी भी आपकी है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top