WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल भारत समेत दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं। इसका सबसे ज्यादा उपयोग चैटिंग के साथ-साथ फोटोज, वीडियो, GIFs और डॉक्यूमेंट्स शेयर करने में होता है। लेकिन बार-बार फोटो और वीडियो सेव होने से मोबाइल की स्टोरेज जल्दी भर जाती है।
अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और चाहते हैं कि WhatsApp पर आने वाली मीडिया फाइल्स आपकी गैलरी में ऑटोमैटिक सेव न हों, तो इसका समाधान बहुत आसान है। आप कुछ सिंपल स्टेप्स में वॉट्सएप का ऑटो-डाउनलोड फीचर बंद कर सकते हैं।
हाइलाइट्स:
वॉट्सएप पर फोटो-वीडियो ऑटोमैटिक सेव होने से स्टोरेज जल्दी भर जाता है
एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स अलग-अलग तरीके से ऑटो-डाउनलोड रोक सकते हैं
किसी खास चैट या ग्रुप के लिए भी ये सेटिंग लागू की जा सकती है।
Android यूजर्स के लिए: WhatsApp ऑटो-डाउनलोड बंद कैसे करें?
1. WhatsApp ऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर मौजूद थ्री डॉट मेनू पर टैप करें।
2. Settings > Chats में जाएं।
3. यहां आपको Media Visibility का ऑप्शन मिलेगा। इसे Off कर दें।
- ये भी पढ़ें अब WhatsApp पर दिखेंगे Ads! Status और Channels में आ रहा है बड़ा बदलाव – जानिए क्या बदलेगा आपके लिए
किसी खास चैट या ग्रुप के लिए ऑटो-डाउनलोड बंद करें:
1. वॉट्सएप में उस चैट या ग्रुप को खोलें जहां से मीडिया सेव नहीं करना चाहते।
2. टॉप बार में कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें।
3. Media Visibility या “Save to Gallery” को सिलेक्ट करें और ‘No’ या ‘Never’ पर टैप करें।
4. ‘OK’ दबाएं।
iPhone यूजर्स के लिए: WhatsApp ऑटो-डाउनलोड कैसे रोकें?
1. अपने iPhone में वॉट्सएप ओपन करें और Settings > Chats में जाएं।
2. यहां आपको Save to Camera Roll का ऑप्शन मिलेगा। इसे Off कर दें।
iPhone में किसी खास चैट या ग्रुप के लिए ऑटो-सेव बंद करें:
1. संबंधित चैट या ग्रुप ओपन करें।
2. ऊपर नाम पर टैप करके Contact Info या Group Info में जाएं।
3. Save to Camera Roll > Never चुनें।
इस आसान सेटिंग के जरिए आप वॉट्सएप मीडिया के ऑटो-डाउनलोड को कंट्रोल कर सकते हैं और अपने फोन की स्टोरेज बचा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज, स्मार्टफोन रिव्यू और एक्सक्लूसिव ऑफर्स के लिए Powersmind न्यूज ब्लॉग वेबसाइट को फॉलो करें।
- और पढ़ें Hyundai Creta खरीदने का सही समय! जानिए देश में कहां मिलेगी सस्ती SUV, साथ में फीचर्स और इंजन डिटेल्स
- Huma Qureshi: 39 साल की उम्र में हुमा कुरैशी की करोड़ों की कमाई और सेक्सी अंदाज़ – जानिए कैसे बनीं बॉलीवुड की हॉट क्वीन
- 2025 में दिव्यांगों के लिए भारत सरकार की 7 बड़ी प्रमुख योजनाएं- Divyangjan Schemes in India
- Dreame F02 इलेक्ट्रिक टूथब्रश: स्टाइलिश डिज़ाइन और 90 दिन की बैटरी के साथ दमदार एंट्री!जानें कीमत
- Tesla Lover’s के लिए Good News: Tesla का दूसरा शोरूम अब दिल्ली में भी, जानें कब और कहां खुलेगा नया शोरूम और पूरा पता - August 5, 2025
- क्या AI इंसानों से बेहतर सोच सकता है? जानिए डिजिटल युग में इंसानी दिमाग और AI के बीच की असली लड़ाई - August 5, 2025
- Vivo Y400 5G भारत में लॉन्च, ब्रांड एम्बेसडर बनीं सुहाना खान – जानें कीमत, फीचर्स और सेल डिटेल्स - August 5, 2025