Mandala Murders Full Review: अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर कुछ नया और चौंकाने वाला देखने का मूड बना रहे हैं, तो वाणी कपूर की नई वेब सीरीज ‘Mandala Murders’ आपके लिए परफेक्ट है। इस सीरीज से वाणी ने ओटीटी पर डेब्यू किया है ।
Who is Vaani Kapoor: ये डेब्यू इतना जबरदस्त है कि आप उनकी अब तक की इमेज को भूल जाएंगे। चलिए जानते हैं इस सीरीज का पूरा रिव्यू।
कहानी: जहां वरदान के बदले कटता है अंगूठा
‘Mandala Murders’ की कहानी चरणदासपुर नाम की एक रहस्यमयी जगह से शुरू होती है, जहां एक बाबा लोगों को वरदान देता है। लेकिन वरदान फ्री में नहीं मिलता – वरदान पाने के लिए अपना अंगूठा एक मशीन में डालना होता है, जो उसे काट देती है।
इसके बाद शुरू होता है खून का खेल – एक के बाद एक मर्डर और वो भी बेहद अनोखे और पैटर्न में बंधे हुए।
हर मर्डर एक खास डिजाइन और “मंडल” से जुड़ा हुआ है, जो इस सीरीज को सिर्फ मर्डर मिस्ट्री नहीं बल्कि एक सस्पेंस थ्रिलर के लेवल पर ले जाता है। आखिर ये मंडल क्या है? कौन है इसके पीछे? ये जानने के लिए आपको 8 एपिसोड की इस दमदार सीरीज को देखना ही होगा।
Mandala Murders कंटेंट में दम है या नहीं?
आजकल हम अक्सर कहते हैं कि अच्छे कंटेंट की कमी है, लेकिन ‘Mandala Murders’ इस बात को गलत साबित करती है। ये सिर्फ एक क्राइम सीरीज नहीं, बल्कि एक बिलकुल नई और अलग दुनिया का अनुभव है। यहां हर सीन जरूरी लगता है और कहानी आपको स्क्रीन से एक पल के लिए भी हटने नहीं देती।
View this post on Instagram
सीरीज की रफ्तार जबरदस्त है, एक भी एपिसोड खिंचा हुआ नहीं लगता। यह 8 एपिसोड की सीरीज आपको अंत तक बांधकर रखती है और कई बार तो हैरान भी करती है। खास बात यह है कि यह सीरीज सिर्फ एंटरटेन नहीं करती, दिमाग भी दौड़ाती है।
एक्टिंग: वाणी कपूर का नया अवतार
वाणी कपूर ने यहां एक क्राइम ऑफिसर का रोल निभाया है और उन्होंने अपनी ग्लैमरस इमेज से हटकर एक गंभीर, सोचने वाली पुलिस अफसर को बखूबी निभाया है। यह रोल उनके करियर का नया टर्निंग पॉइंट बन सकता है।
वैभव राज गुप्ता, जिन्हें आपने ‘गुल्लक’ में देखा है, यहां बिलकुल उल्टे किरदार में नजर आते हैं और उनकी एक्टिंग देखकर एक ही बात निकलती है – क्या टैलेंट है भाई!
सुरवीन चावला की स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा की तरह दमदार है और इस बार भी उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। श्रिया पिलगांवकर कम स्क्रीन टाइम में भी असर छोड़ती हैं। जमील खान और रघुवीर यादव अपने किरदारों में बिल्कुल फिट बैठते हैं और छोटी भूमिकाओं में भी बड़ा असर छोड़ जाते हैं।
राइटिंग और डायरेक्शन
इस सीरीज को मनन रावत और गोपी पुथरन ने मिलकर बनाया है। दोनों ने कहानी को जिस तरह से गढ़ा और पेश किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। राइटिंग इतनी स्ट्रॉन्ग है कि आप हर सीन में कुछ नया खोजते हैं। डायरेक्शन भी कमाल का है – एक अनोखी दुनिया रचने में दोनों पूरी तरह सफल रहे हैं।
कुछ नया, कुछ अलग और पूरी तरह बांधने वाली सीरीज
अगर आप कुछ नया, चौंकाने वाला और दिमाग घुमा देने वाला कंटेंट देखना चाहते हैं, तो ‘Mandala Murders’ आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। शानदार राइटिंग, दमदार परफॉर्मेंस और रहस्यमयी कहानी इसे 2025 की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक बना सकती है।
रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ (4/5)
प्लेटफॉर्म: Netflix
एपिसोड: 8
- और पढ़ें MG Cyberster हुई लॉन्च: भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सिर्फ 3.2 सेकेंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार!,जानिए कीमत और पूरी डिटेल
- धुरंधर’ में 40 के रणवीर के साथ रोमांस करती दिखीं 20 की सारा, फैंस बोले – ये मैच तो सोच से परे है , जाने कौन है Sara Arjun ?
- Shweta Tiwari Photos Viral: श्वेता तिवारी की बाथरूम फोटो हुआ बाहर लीक ? देख यूजर बोला- आपके आगे तो
- Social Media से कमाई का राज़: जानिए कैसे आम लोग भी बन रहे हैं लाखों के मालिक,जानिए 2025 में Step-by-Step गाइड
- Mandala Murders Review: रहस्य में उलझी खून की होली,दिमाग घुमा देगा सस्पेंस, वाणी कपूर का दमदार ओटीटी डेब्यू - July 26, 2025
- डायरेक्टर को क्यों मारी चप्पल और वायरल वीडियो: कौन हैं एक्ट्रेस Ruchi Gujjar और क्या है पूरा मामला? PM Modi के चलते बटोरी थी चर्चा - July 26, 2025
- ऑनस्क्रीन डायरेक्ट किया, उसी से कर ली शादी! — जानिए ‘सैयारा’ डायरेक्टर Mohit Suri की बीवी कौन?जो जॉन अब्राहम के साथ कर चुकी हैं ‘पाप’ - July 22, 2025