डायरेक्टर को क्यों मारी चप्पल और वायरल वीडियो: कौन हैं एक्ट्रेस Ruchi Gujjar और क्या है पूरा मामला? PM Modi के चलते बटोरी थी चर्चा

Ruchi Gujjar Viral News: मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुज्जर एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या म्यूजिक वीडियो की नहीं, बल्कि एक थिएटर में हुआ बवाल है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में रुचि गुज्जर एक डायरेक्टर पर चिल्लाती और फिर उन्हें चप्पल से मारती नजर आ रही हैं।

डायरेक्टर को क्यों मारी चप्पल और वायरल वीडियो: कौन हैं एक्ट्रेस Ruchi Gujjar और क्या है पूरा मामला? PM Modi के चलते बटोरी थी चर्चा
Actres Ruchi Gujjar Viral Video

Who is Ruchi Gujjar: यह सब कुछ मुंबई के एक थिएटर में हुआ, जहां ‘So Long Valley’ नाम की फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी।

थिएटर में डायरेक्टर को मारी चप्पल

पूरा मामला मुंबई के सिनेपोलिस थिएटर में गुरुवार को हुआ, जहां ‘So Long Valley’ फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। रुचि गुज्जर कुछ लोगों के साथ वहां विरोध प्रदर्शन करने पहुंचीं। उनके हाथ में फिल्म के पोस्टर थे, जिस पर रेड क्रॉस का निशान बना हुआ था। बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल फेंक दी

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood News (@bolly_newssss)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले वह डायरेक्टर पर जोर-जोर से चिल्लाईं और फिर अचानक उन पर चप्पल फेंक दी। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

Actres Ruchi Gujjar Viral Video

रुचि गुज्जर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह सारा विवाद एक अधूरे प्रोजेक्ट और पैसों को लेकर है। उनका आरोप है कि प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान ने उनसे संपर्क किया था और बताया कि वह एक हिंदी टीवी शो बना रहे हैं, जो जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।

उन्होंने Ruchi Gujjar को सह-निर्माता बनने का ऑफर दिया और कई कानूनी दस्तावेज भी शेयर किए। इन बातों पर भरोसा करके, रुचि ने जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच अपनी कंपनी SR Event and Entertainment से लाखों रुपये प्रोड्यूसर के स्टूडियो से जुड़े खातों में ट्रांसफर कर दिए।

लेकिन रुचि के अनुसार, प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हुआ। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो प्रोड्यूसर की तरफ से धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। आखिरकार उन्होंने मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई और अब वे इस पूरे मामले को लेकर सामने आई हैं।

विदेशों में भी रुचि की पहचान, पीएम मोदी से भी जुड़ा नाम

Actres Ruchi Gujjar Viral Video

Ruchi Gujjar का नाम पहली बार तब लाइमलाइट में आया था जब उन्होंने Met Gala जैसे अंतरराष्ट्रीय इवेंट में पारंपरिक भारतीय लुक से सबका ध्यान खींचा था। खास बात यह रही कि उन्होंने उस इवेंट में जो ज्वेलरी पहनी थी, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई थी, जिससे उनकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी हुई थी।

कौन हैं रुचि गुज्जर?

Actres Ruchi Gujjar Viral Video

जन्मस्थान: राजस्थान के एक गुर्जर परिवार में

उपलब्धि: मिस हरियाणा 2023 का खिताब

प्रमुख म्यूजिक वीडियोज: “जब तू मेरी न सही” और “हेली में चोर”

व्यवसाय: मॉडल, एक्ट्रेस, और एंटरप्रेन्योर

कंपनी: SR Event and Entertainment

अब क्या होगा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SpotlightBollywood (@spotlightbolly)

रुचि गुज्जर का यह वीडियो वायरल हो चुका है और मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है। उन्होंने FIR दर्ज कराई है और न्याय की मांग कर रही हैं। देखना यह होगा कि पुलिस इस केस में आगे क्या कार्रवाई करती है और प्रोड्यूसर का पक्ष क्या सामने आता है।

Actres Ruchi Gujjar ने बताया काली सच

Ruchi Gujjar सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड की मॉडल नहीं हैं, बल्कि वह अब अपने हक और न्याय के लिए खुलकर सामने आ रही हैं। थिएटर में हुई यह घटना न केवल उनके गुस्से को दिखाती है बल्कि इस इंडस्ट्री के कुछ काले सच को भी उजागर करती है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top