Mayanti Langer vs Sanjana Ganesan: किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानिए इन दो खूबसूरत और दमदार स्पोर्ट्स एंकरों की कमाई का मुकाबला

Mayanti Langer vs Sanjana Ganesan: भारतीय क्रिकेट फैंस सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि उनके साथ जुड़े चेहरों को भी खूब पसंद करते हैं। इन चेहरों में दो नाम लंबे समय से सुर्खियों में हैं – BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू मयंती लैंगर और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन।

Mayanti Langer vs Sanjana Ganesan: किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानिए इन दो खूबसूरत और दमदार स्पोर्ट्स एंकरों की कमाई का मुकाबला

Mayanti Langer vs Sanjana Ganesan Networth: दोनों ही महिलाएं न सिर्फ खूबसूरती में कमाल हैं, बल्कि प्रोफेशनल दुनिया में भी गजब की कामयाबी हासिल कर चुकी हैं। अब सवाल उठता है – इन दोनों में सबसे ज्यादा अमीर कौन है? आइए जानते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

मयंती लैंगर: करोड़ों की कमाई की मालकिन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mayantilangerbinny (@mayantilanger_b)

कैरियर की शुरुआत और सफलता का सफर
मयंती लैंगर ने अपने करियर की शुरुआत ‘फुटबॉल कैफे’ नामक टीवी शो से की थी। उनकी आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति और विषय पर गहरी पकड़ ने उन्हें जल्दी ही पहचान दिला दी।

उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट, बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स, फीफा वर्ल्ड कप, और आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों को भी कवर किया।

नेटवर्थ और लाइफस्टाइल

2025 तक Mayanti Langer की कुल संपत्ति यानी नेट वर्थ लगभग ₹83 करोड़ बताई जा रही है।
वो एक प्रीमियम स्पोर्ट्स एंकर हैं और बड़े-बड़े ब्रॉडकास्टिंग चैनलों से जुड़ी रही हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है जो उनकी लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू को और मजबूत करती है।

संजना गणेशन: बुमराह की पत्नी और एंकरिंग की राइजिंग स्टार

Sanjana Ganesan की जर्नी: इंजीनियर से स्पोर्ट्स एंकर तक । संजना गणेशन का सफर काफी दिलचस्प है। पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक में गोल्ड मेडल पाने के बाद उन्होंने 2014 में MTV Splitsvilla जैसे शो में हिस्सा लिया, हालांकि चोट की वजह से उन्हें शो बीच में छोड़ना पड़ा।

लेकिन यहीं से उनकी जिंदगी ने मोड़ लिया और वे स्पोर्ट्स एंकरिंग की ओर मुड़ गईं। आज वे स्टार स्पोर्ट्स, ICC जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर क्रिकेट को होस्ट कर चुकी हैं। खास बात ये है कि उन्होंने कुछ ही सालों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

कमाई और पहचान

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजना गणेशन की सालाना कमाई करीब ₹8 करोड़ है। हालांकि उनकी नेटवर्थ मयंती के मुकाबले अभी काफी कम है, लेकिन जिस तेजी से वो आगे बढ़ रही हैं, वह वाकई सराहनीय है।

कौन है आगे: Mayanti Langer vs Sanjana Ganesan?

जहां मयंती लैंगर ने वर्षों की मेहनत और अनुभव के दम पर ₹83 करोड़ की नेटवर्थ हासिल की है, वहीं संजना गणेशन ने बहुत ही कम वक्त में ₹8 करोड़ सालाना इनकम से सभी को चौंकाया है।

फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब से मयंती लैंगर इस दौड़ में आगे हैं। लेकिन संजना की स्पीड और लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भविष्य में वे इस रेस में मयंती को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

निष्कर्ष:

क्रिकेट के मैदान पर भले ही खिलाड़ी छाए रहते हैं, लेकिन कैमरे के सामने मयंती और संजना जैसी एंकर भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। दोनों की अपनी एक अलग पहचान है – एक अनुभव की वजह से चमकती हैं, दूसरी तेजी से उभरती हुई आवाज हैं।
नेटवर्थ की बात करें तो मयंती अभी आगे हैं, लेकिन संजना का सितारा भी तेजी से उभर रहा है।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top