होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

अब गूगल-क्रोम की छुट्टी! आया Dia – 20 मिनट की वीडियो का देगा 1 मिनट में निचोड़, जानें

New Dia AI Browser Kya hai। क्या आपने कभी सोचा है कि वेब ब्राउजर कैसा होना चाहिए? शायद नहीं, क्योंकि सालों से हम एक ही जैसे ब्राउजर – Chrome, Safari, Firefox – यूज़ कर रहे हैं। लेकिन अब वक्त है चौंकने का!

अब गूगल-क्रोम की छुट्टी! आया Dia – 20 मिनट की वीडियो का देगा 1 मिनट में निचोड़, जानें

न्यूयॉर्क की एक स्टार्टअप कंपनी The Browser Company ने ऐसा AI-बेस्ड ब्राउजर लॉन्च किया है जो आपके इंटरनेट इस्तेमाल के तरीके को ही बदल देगा। इसका नाम है Dia – और ये सिर्फ ब्राउजर नहीं, एक असिस्टेंट है!

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Dia: वीडियो देखना पड़ेगा नहीं, पढ़कर समझ जाएंगे!

अब गूगल-क्रोम की छुट्टी! आया Dia – 20 मिनट की वीडियो का देगा 1 मिनट में निचोड़, जानें

मान लीजिए आपको एक 20 मिनट का यूट्यूब वीडियो मिला, लेकिन आपके पास समय नहीं है। Dia उस पूरे वीडियो की समरी आपको टेक्स्ट में तुरंत दे देगा। कोई कॉपी-पेस्ट नहीं, कोई नई विंडो नहीं – सब कुछ एक ही जगह।

न्यूज़ पढ़ते ही सवाल? जवाब भी यहीं मिलेगा!

अगर आप कोई न्यूज़ पढ़ रहे हैं और आपके मन में उससे जुड़े सवाल आ रहे हैं – जैसे “इसका बैकग्राउंड क्या है?”, “क्या इससे पहले ऐसा हुआ था?” – तो बस Command + A दबाइए, और Dia का AI चैटबॉट एक्टिव हो जाएगा। आप उसी न्यूज से जुड़ा कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और तुरंत जवाब पा सकते हैं।

ChatGPT और Gemini को छोड़े पीछे?

जहां ChatGPT या Gemini में आपको नया टैब खोलकर कंटेंट कॉपी-पेस्ट करना पड़ता है, वहीं Dia में ऐसा कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं। यह ब्राउजर खुद ही कंटेंट को समझकर, उसी पेज पर आपको जवाब दे देता है। यानी कि यह सिर्फ AI टूल नहीं, एक इंटेलिजेंट वेब ब्राउजर है जो आपकी हर डिजिटल एक्टिविटी को स्मार्ट बना देगा।

गूगल का AI Search मोड भी हुआ फेल?

हाल ही में Google ने भी AI सर्च मोड लॉन्च किया है जो धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है। लेकिन यूज़र्स के मुताबिक, वह अभी भी उतना नेचुरल और फ्लूइड नहीं लगता जितना Dia। इसलिए Dia को फिलहाल AI ब्राउजिंग का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है।

क्या ChatGPT भी लाएगा अपना ब्राउजर?

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI (ChatGPT बनाने वाली कंपनी) भी इस साल अपना खुद का AI ब्राउजर ला सकती है, लेकिन अभी तक कुछ कंफर्म नहीं है। दूसरी ओर, Perplexity AI ने Comet नाम का AI ब्राउजर पहले ही मार्केट में उतार दिया है।

क्यों Dia है ‘गेम चेंजर’?

20 मिनट की वीडियो की तुरंत टेक्स्ट समरी

न्यूज़ पढ़ते ही उससे जुड़े सवालों के जवाब

बिना नई विंडो या कॉपी-पेस्ट के AI चैटबॉट

Browsing और Learning – दोनों एक साथ!

तो क्या आप तैयार हैं अपने पुराने ब्राउजर को अलविदा कहने के लिए?

Dia आपको सिर्फ इंटरनेट नहीं दिखाता, आपको समझाता है। अब AI सिर्फ चैट नहीं करेगा, अब वो आपका ब्राउजिंग पार्टनर बनेगा!

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment