Urvashi rautela shared a photo with mystery man: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह कोई फिल्म या लुक नहीं, बल्कि एक “मिस्ट्री मैन” है, जिनके साथ उन्होंने विंबलडन से तस्वीरें शेयर की हैं।
Urvashi rautela New Boyfriend: सोशल मीडिया पर इन फोटोज को देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई है – क्या उर्वशी को आखिरकार अपना सच्चा प्यार मिल गया?
विंबलडन में छाईं उर्वशी, लेकिन मिस्ट्री मैन ने बटोरी सुर्खियां
हाल ही में विंबलडन चैंपियनशिप में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे, जैसे विराट-अनुष्का, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर और नीना गुप्ता। इसी बीच जब Urvashi Rautela वहां पहुंचीं, तो सबका ध्यान उनके साथ खड़े एक हैंडसम मिस्ट्री मैन पर चला गया।
View this post on Instagram
उर्वशी ने इस शख्स के साथ फोटो पोस्ट की, लेकिन उनकी पहचान छुपा दी गई – चेहरा हार्ट इमोजी से ढका हुआ था। बस यहीं से शुरू हो गई अफवाहों की बौछार। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार पूछ रहे हैं – “क्या यही है उर्वशी का नया बॉयफ्रेंड?” कुछ लोग मज़ाक में कह रहे हैं – “कम से कम ऋषभ पंत तो नहीं लग रहे।”
14 करोड़ की ड्रेस और लबूबू डॉल वाला बैग बना चर्चा का विषय
उर्वशी सिर्फ मिस्ट्री मैन की वजह से ही नहीं, अपने लुक के लिए भी जबरदस्त सुर्खियों में रहीं। उन्होंने क्लासिक अर्मेस लेदर बैग कैरी किया था, जिस पर चार लबूबू डॉल लटके हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी ड्रेस और एक्सेसरीज की कुल कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
- ये भी पढ़ें Raju Kalakar की किस्मत बदली! सोनू निगम और अंजलि अरोड़ा संग आया दिल पे चलाई छुरियां का धमाकेदार रीमिक्स वर्जन
उर्वशी ने विंबलडन विजिट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए यह भी बताया कि उनकी मुलाकात ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन से भी हुई।
View this post on Instagram
क्या सच में रिलेशनशिप में हैं उर्वशी?
अब तक उर्वशी ने इस मिस्ट्री मैन को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस को पूरा यकीन है कि उनके दिल में कोई खास जगह बना चुका है। वीडियो में दिखने वाले शख्स को ही कई लोग उनके संभावित पार्टनर के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, जब तक खुद उर्वशी कुछ नहीं कहतीं, तब तक ये सिर्फ अटकलें ही रहेंगी।
इंटरनेशनल इवेंट्स में छाई रहती हैं Urvashi Rautela
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला इंटरनेशनल इवेंट्स का हिस्सा बनने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। इससे पहले वह 2023 के इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भी नजर आई थीं। उनका नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ भी जुड़ चुका है, जहां दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की कोल्ड वॉर भी देखने को मिली थी।
तो क्या इस बार उर्वशी को मिल गया है उनका मिस्टर परफेक्ट?
ये सवाल अब हर फैन की जुबान पर है। फिलहाल तस्वीरें और इशारे तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं, लेकिन क्या सच में Urvashi Rautela अब रिलेशनशिप में हैं? इसका जवाब आने वाला वक्त ही देगा।
- और पढ़ें Amazon Prime Day Sale 2025: 20,000 रुपये से कम में पाएं Lenovo, Samsung और Redmi के 5 दमदार टैबलेट्स
- Shilpa Shetty को मलयालम सिनेमा में काम करने से क्यों लगता है डर, कहा, मोहनलाल के साथ करना बोलीं- एक दिन
- Bullet की बैंड बजाने आ रही है Bajaj Avenger 220 Cruise 2025 – दमदार डिजाइन, लेटेस्ट टेक और दमखम से भरपूर क्रूजर बाइक
- ₹2.40 लाख की डाउन पेमेंट में ले आएं Maruti Suzuki Hustler Mini SUV – जबरदस्त माइलेज और प्रीमियम लुक के साथ धमाकेदार एंट्री!
- अब हॉलीवुड में दिखेगा भारतीय एक्शन! ‘Street Fighter’ में विद्युत जामवाल की एंट्री से मचा हड़कंप,बनेंगे स्ट्रीट फाइटर के सुपर योगी - July 15, 2025
- Yogita Bihani Loves Bite: कौन हैं योगिता बिहानी? जिनसे प्यार कर बैठे अर्चना पूरन सिंह के सिंगर बेटे आर्यमान! – देखें वायरल खास तस्वीरें! - July 15, 2025
- हनुमान बनने की ऐसी कुर्बानी जो सनी देओल भी नहीं दे पाएंगे – dara singh 62 साल की उम्र में दी, की रामायण वाली कहानी दिल छू जाएगी! - July 14, 2025