ऋषभ पंत के बाद विंबलडन में Urvashi Rautela के साथ दिखा मिस्ट्री मैन, कौन है वो, क्या मिल गया उन्हें सच्चा प्यार?

Urvashi rautela shared a photo with mystery man: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह कोई फिल्म या लुक नहीं, बल्कि एक “मिस्ट्री मैन” है, जिनके साथ उन्होंने विंबलडन से तस्वीरें शेयर की हैं।

ऋषभ पंत के बाद विंबलडन में Urvashi Rautela के साथ दिखा मिस्ट्री मैन, कौन है वो, क्या मिल गया उन्हें सच्चा प्यार?

Urvashi rautela New Boyfriend: सोशल मीडिया पर इन फोटोज को देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई है – क्या उर्वशी को आखिरकार अपना सच्चा प्यार मिल गया?

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

विंबलडन में छाईं उर्वशी, लेकिन मिस्ट्री मैन ने बटोरी सुर्खियां

ऋषभ पंत के बाद विंबलडन में Urvashi Rautela के साथ दिखा मिस्ट्री मैन, कौन है वो, क्या मिल गया उन्हें सच्चा प्यार?

हाल ही में विंबलडन चैंपियनशिप में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे, जैसे विराट-अनुष्का, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर और नीना गुप्ता। इसी बीच जब Urvashi Rautela वहां पहुंचीं, तो सबका ध्यान उनके साथ खड़े एक हैंडसम मिस्ट्री मैन पर चला गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

उर्वशी ने इस शख्स के साथ फोटो पोस्ट की, लेकिन उनकी पहचान छुपा दी गई – चेहरा हार्ट इमोजी से ढका हुआ था। बस यहीं से शुरू हो गई अफवाहों की बौछार। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार पूछ रहे हैं – “क्या यही है उर्वशी का नया बॉयफ्रेंड?” कुछ लोग मज़ाक में कह रहे हैं – “कम से कम ऋषभ पंत तो नहीं लग रहे।”

14 करोड़ की ड्रेस और लबूबू डॉल वाला बैग बना चर्चा का विषय

उर्वशी सिर्फ मिस्ट्री मैन की वजह से ही नहीं, अपने लुक के लिए भी जबरदस्त सुर्खियों में रहीं। उन्होंने क्लासिक अर्मेस लेदर बैग कैरी किया था, जिस पर चार लबूबू डॉल लटके हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी ड्रेस और एक्सेसरीज की कुल कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

उर्वशी ने विंबलडन विजिट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए यह भी बताया कि उनकी मुलाकात ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन से भी हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

क्या सच में रिलेशनशिप में हैं उर्वशी?

अब तक उर्वशी ने इस मिस्ट्री मैन को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस को पूरा यकीन है कि उनके दिल में कोई खास जगह बना चुका है। वीडियो में दिखने वाले शख्स को ही कई लोग उनके संभावित पार्टनर के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, जब तक खुद उर्वशी कुछ नहीं कहतीं, तब तक ये सिर्फ अटकलें ही रहेंगी।

इंटरनेशनल इवेंट्स में छाई रहती हैं Urvashi Rautela

गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला इंटरनेशनल इवेंट्स का हिस्सा बनने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। इससे पहले वह 2023 के इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भी नजर आई थीं। उनका नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ भी जुड़ चुका है, जहां दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की कोल्ड वॉर भी देखने को मिली थी।

तो क्या इस बार उर्वशी को मिल गया है उनका मिस्टर परफेक्ट?

ऋषभ पंत के बाद विंबलडन में Urvashi Rautela के साथ दिखा मिस्ट्री मैन, कौन है वो, क्या मिल गया उन्हें सच्चा प्यार?

ये सवाल अब हर फैन की जुबान पर है। फिलहाल तस्वीरें और इशारे तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं, लेकिन क्या सच में Urvashi Rautela अब रिलेशनशिप में हैं? इसका जवाब आने वाला वक्त ही देगा।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top