OnePlus ने एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हड़कंप मचा दिया है। कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन – One Plus Nord 5 और One Plus Nord CE 5 को धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही OnePlus ने अपने प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स One Plus Buds 4 को भी पेश किया है।
इन प्रोडक्ट्स में दमदार बैटरी, सुपरफास्ट चार्जिंग, शानदार डिस्प्ले और लेटेस्ट चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है।
7100mAh तक की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग
इन दोनों स्मार्टफोन्स में OnePlus ने तगड़ी बैटरी दी है। जहां Nord 5 में 6800mAh की बैटरी है, वहीं Nord CE 5 में 7100mAh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। दोनों ही फोन 80W की Ultra-Fast चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाते हैं।
50MP का फ्रंट और रियर कैमरा –
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 दोनों में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Nord 5 में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस है, साथ ही 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वहीं CE 5 में 50MP + 8MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा है। OnePlus का दावा है कि इन फोन्स से लो-लाइट में भी शानदार फोटोज क्लिक की जा सकती हैं।
Snapdragon और Dimensity प्रोसेसर के साथ हाई परफॉर्मेंस
Nord 5 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की स्टोरेज के साथ आता है।
वहीं Nord CE 5 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है, जो CryoVelocity वेपर चेंबर कूलिंग के साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक सपोर्ट करता है।
जबरदस्त डिस्प्ले – गीली उंगली से भी चलेगा फोन
Nord 5 में 6.83-इंच का Swift AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 Nits ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Aqua Touch का फीचर दिया गया है जिससे गीली उंगली से भी स्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं।
Nord CE 5 में 6.77-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मौजूद है।
कीमत और उपलब्धता – धमाकेदार ऑफर के साथ
OnePlus Nord 5 की कीमतें:
- ₹31,999 – 8GB + 256GB
- ₹34,999 – 12GB + 256GB
- ₹37,999 – 12GB + 512GB
OnePlus Nord CE 5 की कीमतें:
- ₹24,999 – 8GB + 128GB
- ₹26,999 – 8GB + 256GB
- ₹28,999 – 12GB + 256GB
OnePlus Buds 4 की कीमत – ₹5,999 रखी गई है।
इन सभी डिवाइसेज की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें OnePlus की वेबसाइट, Amazon India और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹2000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
अपडेट्स और सॉफ्टवेयर सपोर्ट
One Plus ने यह भी वादा किया है कि इन स्मार्टफोन्स को 6 साल तक Android और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक बड़ा प्लस पॉइंट है।
आखिर क्यों खरीदें ये फोन?
- 7100mAh तक की बैटरी
- 80W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग
- 50MP डुअल कैमरा सेटअप
- एक्वा टच टेक्नोलॉजी
- 144Hz / 120Hz रिफ्रेश रेट
- 6 साल तक Android अपडेट
दमदार प्रोसेसर – Snapdragon 8s Gen 3 और Dimensity 8350
Verdict: अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो स्टाइल, स्पीड और स्टैमिना तीनों में अव्वल हो – तो One Plus Nord 5 और Nord CE 5 आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं।
- और पढ़ें Kailash Mountain Mystery: क्या है कैलाश का रहस्य: जहां विज्ञान भी हार मान जाता और समय की रफ्तार बदल जाती है,आज तक क्यों नहीं चढ़ पाया कोई
- Google की जगह अपना नाम दिखाएं! जानिए ये मजेदार ट्रिक जो Google को बना देगी आपका पर्सनल सर्च इंजन
- Oppo Reno 14 5G हुआ लॉन्च: 50MP पेरिस्कोप कैमरा, 6000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स से लैस
- Water chestnut benefits:हरे सिंघाड़े; उबला हुआ सिंघाड़ा होता हैं: सेहत का खजाना, खाने से हेल्थ को मिलते हैं 10 बड़े फायदे, जानिए यहां
- OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च – ₹1,599 में 54 घंटे बैटरी और AI रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर्स - September 12, 2025
- Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhones 14 और 16 तथा Pixel 9 पर जबरदस्त छूट - September 12, 2025
- गूगल ने लॉन्च किया के लिए Gemini का सबसे सस्ता प्लान AI Plus सब्सक्रिप्शन, Gemini Pro और 200GB क्लाउड स्टोरेज - September 11, 2025