Shraddha Kapoor-Rahul Modi Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे एक फ्लाइट के अंदर चोरी-छिपे शूट किया गया था।
Who is Shraddha Kapoor boyfriend Rahul Modi: इस हरकत पर अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सख्त नाराजगी जताई है और इसे गंभीर प्राइवेसी वायलेशन करार दिया है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में श्रद्धा कपूर को लेखक राहुल मोदी के साथ फ्लाइट में देखा गया। इसी दौरान एक एयरलाइन क्रू मेंबर ने चुपके से उनका वीडियो बना लिया, जिसमें दोनों आपस में बात कर रहे हैं और श्रद्धा उन्हें कुछ फोन पर दिखा रही हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में क्रू मेंबर ने कैमरा श्रद्धा की तरफ ज़ूम कर दिया, जिससे ये साफ हो गया कि यह रिकॉर्डिंग जानबूझकर की गई थी।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गईं। कुछ ने इसे श्रद्धा और राहुल की प्राइवेसी का उल्लंघन बताया, तो कुछ ने इसे ‘फैन मोमेंट’ का नाम देने की कोशिश की।
रवीना टंडन का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो पर रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए कहा –
“यह निजता का उल्लंघन है। क्रू को ऐसा करने से पहले बेहतर जानकारी होनी चाहिए। सहमति जरूरी है। क्रू से इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं की जाती।”
View this post on Instagram
रवीना के इस स्टैंड को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि सेलेब्रिटीज भी इंसान हैं और उनकी भी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।
Shraddha Kapoor और राहुल की जोड़ी पर चर्चा
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिश्ते की शुरुआत फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सेट से मानी जाती है। राहुल ने इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी थी और यहीं से दोनों की मुलाकात हुई।
View this post on Instagram
पिछले साल दोनों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में एक साथ देखा गया था। हाल ही में श्रद्धा ने एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे राहुल मोदी ने शूट किया था – फैंस ने राहुल की मौजूदगी तुरंत पहचान ली और जमकर प्यार बरसाया।
कौन हैं राहुल मोदी?
राहुल मोदी बॉलीवुड के एक जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर हैं। उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी हिट फिल्मों की कहानी लिखी है। श्रद्धा के साथ उनका रिश्ता पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में है।
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म
श्रद्धा कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री 2’ में देखा गया था। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की अगली किस्त की रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
निष्कर्ष:
यह घटना न केवल Shraddha Kapoor और राहुल की निजी जिंदगी में दखल है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट की अंधी दौड़ का एक चिंताजनक उदाहरण भी है। रवीना टंडन जैसी हस्तियों की मुखर प्रतिक्रिया यह संदेश देती है कि प्राइवेसी सभी का हक है – चाहे वह कोई आम इंसान हो या कोई स्टार।
- और पढ़ें Social Media से कमाई का राज़: जानिए कैसे आम लोग भी बन रहे हैं लाखों के मालिक,जानिए 2025 में Step-by-Step गाइड
- Diet for mental health: Anxiety, Depression की समस्या है, तो डाइट में जरूर शामिल करें इन 5 फूड्स
- Bhojpuri: कॉमेडियन सतीश रे और अक्षरा सिंह का ‘सईंया जी प्रधान’ बना सोशल मीडिया सेंसेशन – देखिए ठुमके वीडियो!
- धुरंधर’ में 40 के रणवीर के साथ रोमांस करती दिखीं 20 की सारा, फैंस बोले – ये मैच तो सोच से परे है , जाने कौन है Sara Arjun ?
- कन्नड़ एक्ट्रेस Ranya Rao को क्यों नहीं मिलेगी एक साल तक जमानत, कोर्ट ने लगाया COFEPOSA Act – जानिए कौन है रान्या राव और क्या है उसकी लाइफस्टाइल? - July 18, 2025
- Saiyaara Movie Review: ‘नेपो किड’ से ज्यादा इमोशन और म्यूजिक का जादू, अहान-अनीत की जोड़ी ने दिल जीता! - July 18, 2025
- World’s Richest Actress: 66 हजार करोड़ की मलिका: एक भी हिट फिल्म नहीं, फिर भी बनीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस! - July 17, 2025