Bollywood Star Kids : बॉलीवुड में एक नई पीढ़ी का आगमन होने वाला है और इस बार ये एंट्री बिल्कुल खास होने जा रही है। एक तरफ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरत मुस्कान और इमोशनल अभिनय से दिल जीतने आ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कैमरे के पीछे से अपनी क्रिएटिव सोच से तहलका मचाने को तैयार हैं।
इसके अलावा चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली अनीत पड्डा भी अपने पहले प्रोजेक्ट से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं इन चारों स्टार किड्स के डेब्यू से जुड़ी पूरी जानकारी और वो खास बातें जो बॉलीवुड की अगली लहर बन सकती हैं।
1. शनाया कपूर: दिल को छूने वाली कहानी से करेंगी बॉलीवुड में एंट्री
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर लंबे समय से अपनी डेब्यू को लेकर चर्चा में थीं और अब इंतजार खत्म हो गया है। उनकी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें शनाया के अपोजिट होंगे टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी।
फिल्म का टाइटल ही अपने आप में इमोशन्स से भरा हुआ है। इसे एक ऐसी लव स्टोरी कहा जा रहा है जिसमें जज्बातों को शब्दों की ज़रूरत नहीं होती — इस फिल्म के ज़रिए शनाया एक इमोशनल और ग्रेसफुल डेब्यू कर रही हैं, जो उनके करियर की मजबूत शुरुआत साबित हो सकती है।
View this post on Instagram
2. आर्यन खान: एक्टर नहीं, बने डायरेक्टर – नजर आएंगे पर्दे के पीछे
जहां सभी स्टार किड्स एक्टिंग को अपना पहला प्यार मानते हैं, वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक अलग राह चुनी है। उन्होंने कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे अपनी जगह बनाई है। आर्यन जल्द ही अपने निर्देशन और स्क्रिप्ट राइटिंग के टैलेंट से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं।
आर्यन की पहली वेब सीरीज का नाम ‘Badass of Bollywood’ होगा, जिसे उनके होम प्रोडक्शन Red Chillies Entertainment के बैनर तले बनाया जा रहा है। यह एक फिक्शनल ड्रामा होगा जो फिल्म इंडस्ट्री के पीछे के किस्सों और स्टारडम के अनकहे पहलुओं को दर्शाएगा।
3. अहान पांडे: यशराज फिल्म्स की फिल्म से होगी धांसू शुरुआत
बॉलीवुड में जब बात नए चेहरे की होती है, तो यशराज फिल्म्स का नाम खुद-ब-खुद सामने आ जाता है। इस बार मौका मिला है चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे को, जो अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक हैं मोहित सूरी, जो रोमांटिक-थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म ‘सैयारा’ का टीज़र और म्यूजिक पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस फिल्म में एक जबरदस्त लव स्टोरी के साथ-साथ इमोशन और इंटेंस ड्रामा देखने को मिलेगा। यह फिल्म अहान के लिए एक बेहतरीन लॉन्चपैड साबित हो सकती है ।
4. अनीत पड्डा: पर्दे पर चमकेंगी फिल्मी परिवार की चमक
अनीत पड्डा भी फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे की को-स्टार के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। अनीत पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं — उनके माता-पिता फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े हैं और इंडस्ट्री के कई बड़े नाम उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं।
अनीत की खूबसूरती के साथ-साथ उनका कॉन्फिडेंस भी उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। उनके एक्सप्रेशन्स और स्क्रीन अपील को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लंबी रेस की घोड़ी साबित हो सकती हैं।
View this post on Instagram
नया दौर, नई सोच और नया जोश
इन चारों यंग स्टार्स का डेब्यू ना सिर्फ उनका करियर शुरू करेगा, बल्कि बॉलीवुड को एक नई ऊर्जा, नई स्टोरीटेलिंग और नई सोच भी देगा। एक तरफ जहां शनाया कपूर और अहान पांडे अपने अभिनय से दर्शकों को इमोशनली टच करेंगे, वहीं दूसरी ओर आर्यन खान और अनीत पड्डा पर्दे के पीछे और सामने दोनों जगह अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे।
नजर रखें इन नामों पर:
शनाया कपूर – ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (11 जुलाई)
आर्यन खान – वेब सीरीज ‘Badass of Bollywood’ (Red Chillies)
अहान पांडे – फिल्म ‘सैयारा’ (YRF, डायरेक्टर: मोहित सूरी)
अनीत पड्डा – फिल्म ‘सैयारा’ में लीड एक्ट्रेस
- और पढ़ें सोशल मीडिया पर छाया देसी ब्लॉगर Bablu Bandar – एक AI कैरेक्टर जिसने मचा दी है धूम!जानें कौन है शुद्ध देसी ब्लॉगर बबलू बंदर
- Cheapest Portable AC in India: 2000 रुपये की EMI में खरीदें Tata की कंपनी Croma का पोर्टेबल AC, न तोड़फोड़ की जरूरत न इंस्टॉलेशन का झंझट
- जुलाई 2025 में धमाकेदार शुरुआत! आ रहे हैं ये लेटेस्ट और शानदार Nothing, OPPO और Tecno जबरदस्त Mobile Phone
- भारत में लॉन्च हुई boAt Wave Fortune स्मार्टवॉच – अब सिर्फ ₹2,599 में, जानिए सारे धांसू फीचर्
- Bollywood Star Kids की एंट्री से मचेगी धूम – ये 4 स्टार किड्स करने जा रहे हैं धमाकेदार एंट्री, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप’ - July 2, 2025
- Panchayat 4 में भोली-भाली ‘खुशबू’ की सादगी के पीछे छिपा है असली ग्लैमर! असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं एक्ट्रेस तृप्ति साहू - July 2, 2025
- Ramayana First Review:रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक का भव्य रिव्यू: बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तूफान! - July 2, 2025