Panchayat 4 में भोली-भाली ‘खुशबू’ की सादगी के पीछे छिपा है असली ग्लैमर! असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं एक्ट्रेस तृप्ति साहू

Panchayat 4 Actress Tripti Sahu Networth–अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत 4 एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रPanchayatही है। फुलेरा गांव की सादगी और ग्रामीण जिंदगी को दर्शाती इस सीरीज में हर एक किरदार ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है

Panchayat  4 में भोली-भाली ‘खुशबू’ की सादगी के पीछे छिपा है असली ग्लैमर! असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं एक्ट्रेस तृप्ति साहू
एक्ट्रेस तृप्ति साहू उर्फ Panchayat 4 की खुशबू कौन है?

Tripti Sahu Biography: लेकिन इस बार चर्चा का सबसे खास विषय बनी हैं विकास की पत्नी खुशबू, जिनका किरदार निभाया है एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने।

Highlights:

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पंचायत 4 के किरदारों को मिल रही है जबरदस्त तारीफ

तृप्ति साहू ने निभाया ‘खुशबू’ का किरदार

रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश

चंदन रॉय के साथ पहले भी कर चुकी हैं काम

पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस में है उत्सुकता

ओटीटी पर फिर छाई पंचायत, लोगों को भा रही है गांव की कहानी

Panchayat  4 में भोली-भाली ‘खुशबू’ की सादगी के पीछे छिपा है असली ग्लैमर! असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश हैं एक्ट्रेस तृप्ति साहू

पंचायत सीरीज की खासियत यही है कि इसमें हर किरदार को बड़ी ही सादगी से पेश किया गया है, जो दर्शकों को अपने गांव की याद दिला देता है। नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, सांविका चौहान और चंदन रॉय जैसे कलाकारों ने तो हमेशा की तरह दमदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन इस बार खुशबू के किरदार ने भी दिल जीत लिया।

पर्दे पर भोली-भाली, असल में बेहद ग्लैमरस हैं तृप्ति

तृप्ति साहू ने सीरीज में विकास की पत्नी का सिंपल और घरेलू किरदार निभाया है। लेकिन अगर आप उनकी रियल लाइफ की तस्वीरें देखें, तो शायद यकीन ही न हो कि ये वही खुशबू हैं! असल जिंदगी में तृप्ति काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं।

@

उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी कई बोल्ड और फैशनेबल तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जो उनके ऑनस्क्रीन लुक से बिल्कुल उलट हैं।

एक्ट्रेस तृप्ति साहू उर्फ Panchayat 4 की खुशबू का कुल संपति कितना है?

जहां तक उनके करियर की बात है, तृप्ति साहू धीरे-धीरे ओटीटी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं। हालांकि उनकी कुल संपत्ति (Net Worth) की सटीक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स और एक्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं, जिससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है।

पहले भी कर चुकी हैं चंदन रॉय के साथ काम

पंचायत में ‘विकास’ का किरदार निभा रहे एक्टर चंदन रॉय के साथ तृप्ति साहू की केमिस्ट्री काफी नैचुरल नजर आई। दिलचस्प बात ये है कि दोनों कलाकार पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। वे एक साथ फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आए थे, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी थीं।

क्या तृप्ति साहू शादीशुदा हैं?

क्या तृप्ति साहू शादीशुदा हैं?

सीरीज में पत्नी का रोल निभाने वाली तृप्ति साहू की असल जिंदगी को लेकर भी फैंस काफी उत्सुक हैं। हालांकि अब तक उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई खास जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। ना तो उनके बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ कहा गया है और ना ही शादी को लेकर कोई ऑफिशियल खबर सामने आई है।

Arpna Dutta
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top