Who is Russian Chaiwali: कोलकाता की पापिया घोषाल, जो ‘रशियन चायवाली’ के नाम से मशहूर हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अंदुल इलाके में चाय की दुकान शुरू की थी। हालांकि, अब उन्हें मोरल पुलिसिंग और लैंगिक भेदभाव का सामना करते हुए अपनी दुकान बंद करनी पड़ी है। इस घटना ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है।
घोषाल ने बताया कि उनके गांव में एक फतवा जैसा पोस्टर चिपकाया गया, जिसमें उन्हें दुकान बंद करने का आदेश दिया गया था। स्थानीय क्लब के सदस्यों ने उन पर गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। इसके अलावा, उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीरों को लेकर भी आपत्ति जताई गई, कहा गया कि ये असामाजिक तत्वों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
पापिया घोषाल उर्फ Russian Chaiwali का बयान
मीडिया से बातचीत में Russian Chaiwali ने कहा, “कुछ लोग आए और दुकान पर एक नोटिस चिपका दिया, जिसमें लिखा था कि मैं इसे दोबारा न खोलूं। यह बेहद परेशान करने वाला था। मैं नहीं जानती कि ये लोग कौन थे। यह अल्पसंख्यक बहुल इलाका है, लेकिन मेरा मानना है कि यह धर्म की बात नहीं, बल्कि मानसिकता का मुद्दा है।”
View this post on Instagram
उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय क्लबों ने उनसे पैसे मांगे थे, और उन्होंने पैसे देने का वादा भी किया, लेकिन फिर भी किसी ने उनकी मदद नहीं की। प्रशासन की तरफ से भी कोई सहायता नहीं मिली। पापिया ने कहा, “मैं अपना स्टोर फिर से खोलना चाहती हूं। मेरी सुंदरता या पहनावे से मेरे चरित्र का निर्धारण नहीं किया जा सकता।”
क्लब के आरोप
स्थानीय क्लब के सदस्यों का दावा है कि Russian Chaiwali खुद दुकान नहीं चला रही थीं, बल्कि दूसरों से मदद ले रही थीं। हालांकि, घोषाल ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए डोमजूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
विधायक का बयान
इस मामले पर स्थानीय विधायक प्रिया पॉल से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “मुझे इस स्थिति की जानकारी नहीं थी। मैं मामले की जांच करूंगी और लड़की की मदद करने की कोशिश करूंगी।”
- और पढ़ें Maha kumbh Shahi Snan: महाकुंभ के शाही स्नान में शामिल होना चाहते हैं, तो बस करना होगा ये काम
- Bihar Crime : दौड़ा- दौड़ा कर दिनदहाड़े मोतिहारी में निजी स्कूल के संचालक को मारी गोली, जाने घटना का विवरण
- Actress Pragya Nagra MMS videos leaked: मलयालम फिल्म एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा के कथित प्राइवेट वीडियो लीक हुआ
- Kiss करने पर लड़की को हुआ गले में दर्द, जांच कराने पर सामने आया ग्लैंड्यूलर फीवर, जानें क्या है ‘Kissing Disease’
- DRDO Internship 2025 :रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, ये है पात्रता - February 18, 2025
- Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025: बिहार में ग्राम न्याय मित्र के 2400+ पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म शुरू, देख लें सैलरी - February 12, 2025
- India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन हुए स्टार्ट, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई - February 11, 2025