When Life Gives You Tangerines। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी सीरीज ने धूम मचा दी है, जिसमें न तो जबरदस्त एक्शन है, न ही ग्लैमर या गाली-गलौज, फिर भी यह दर्शकों का दिल जीत रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। IMDb पर अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले इस के-ड्रामा ने स्क्विड गेम और क्वीन ऑफ टियर्स जैसी सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है। प्यार और रिश्तों की गहराई को खूबसूरती से दर्शाने वाली यह सीरीज है—“When Life Gives You Tangerines”।
क्या है इस सीरीज की खासियत?
Highest Rated K-Drama: यह सीरीज सिखाती है कि प्यार को खास बनाने के लिए महंगे तोहफों या शानो-शौकत की जरूरत नहीं होती, बल्कि छोटी-छोटी चीजों से भी रिश्तों में गहराई लाई जा सकती है। यह कहानी रिश्तों की नज़ाकत और सादगी से भरे प्यार को चार सीजन (स्प्रिंग, समर, ऑटम और विंटर) की तरह पेश करती है, जिसमें हर मौसम की तरह प्रेम की एक नई परिभाषा देखने को मिलती है।
When Life Gives You Tangerines सीरीज की कहानी
कहानी ए-सिन नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन से कवयित्री बनने का सपना देखती है। वहीं, ग्वान सिक नाम का लड़का उससे बेइंतहा प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। कहानी सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें पिता-बेटी और मां-बेटी के रिश्ते को भी खूबसूरती से दिखाया गया है।
View this post on Instagram
निर्देशक किम वोन सियोक ने 50s से लेकर 20s तक के बैकग्राउंड में सेट इस सीरीज को बेहतरीन तरीके से फिल्माया है, जिससे हर सीन दर्शकों को बांधे रखता है।
- ये भी पढ़ें Dupahiya Web Series Review 2025 : पंचायत और गुल्लक की टक्कर में आई एक नई वेब सीरीज, जानें कैसी है वेब सीरीज
- Friday OTT Releases: इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही हैं जबरदस्त 3 फिल्में और 4 वेब सीरीज!
कहां देखें यह सीरीज?
“When Life Gives You Tangerines” एक 16-एपिसोड वाली के-ड्रामा सीरीज है, जो 7 मार्च को Netflix पर रिलीज़ हुई थी। अब तक इसके 12 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं, जबकि बाकी के 4 एपिसोड 28 मार्च को रिलीज किए जाएंगे।
IMDb पर इसे 9.2 की हाईएस्ट रेटिंग मिली है, जो इसे अब तक का सबसे ज्यादा रेटेड के-ड्रामा बनाती है। इससे पहले स्क्विड गेम (8.5), क्वीन ऑफ टियर्स (8.2) और लवली रनर (8.6) जैसी सीरीज इस लिस्ट में शामिल थीं।
अगर आप भावनात्मक और दिल छू लेने वाली कहानियों के शौकीन हैं, तो यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए!
- और पढ़ें Xiaomi 15 Ultra भारत में हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स और लो बजट के साथ आया नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
- Dream11 पर IPL 2025 में कैसे बनाएं जानें टिम बनाने और साथ में पैसा कमाने का पूरा गाइड टिप्स
- हैदराबाद की पिच पर होगी चौकों-छक्कों की बरसात, SRH और RR के बीच हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद!पढ़ें पिच रिपोर्ट
- आपकी याददाश्त हो जाएगी चट्टान की तरह मजबूत, इन 5 फूड्स को करें अपनी डाइट में शामिल
- Maalik X Full Review : गैंगस्टर बना किसान का बेटा! राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की दमदार या कमजोर कहानी? जानिए दर्शकों की सच्ची राय! - July 11, 2025
- Son Of Sardaar 2 Trailer रिलीज़: कॉमेडी, एक्शन और देसी ड्रामा के साथ लौटे अजय देवगन, मृणाल ठाकुर संग जोड़ी मचाएगी धमाल! - July 11, 2025
- Aryan Bangar transformation:लड़के से लड़की बनी पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बेटा सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल - July 10, 2025