अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भारतीय शेयर बाजार को हिलाकर रख दिया। सेंसेक्स 765.47 अंक (0.95%) गिरकर 79,857.79 पर और निफ्टी 232.85 अंक (0.95%) गिरकर 24,363.30 पर बंद हुआ।
Photo : Google
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 0.9% और निफ्टी में 0.8% की गिरावट दर्ज हुई, जो अप्रैल 2020 के बाद सबसे लंबा गिरावट का दौर है।
Photo : Google
गुरुवार को बीएसई में बिकवाली से निवेशकों का 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, मार्केट कैप 445 लाख करोड़ से 440 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
Photo : Google
ट्रंप ने रूस से भारत की तेल खरीद के जवाब में टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% किया, जो 7 अगस्त से लागू है। इसे रूसी खतरों के खिलाफ कदम बताया गया।
Photo : Google
सेंसेक्स की 30 में से भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी गई, जबकि एनटीपीसी, टाइटन, और आईटीसी ने लाभ कमाया।
Photo : Google
विदेशी निवेशकों ने ₹4,997.19 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹10,864.04 करोड़ के शेयर खरीदे, जिसने बाजार को कुछ सहारा दिया।
Photo : Google
जापान का निक्केई 225 बढ़ा, लेकिन कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट, और हैंग सेंग में गिरावट रही। यूरोप के बाजार मजबूत रहे, अमेरिका मिला-जुला। ब्रेंट क्रूड 66.82 डॉलर पर पहुंचा।
Photo : Google
ट्रंप के टैरिफ से निर्यात-उन्मुख क्षेत्र जैसे कपड़ा, फार्मा, और ऑटोमोटिव प्रभावित होंगे। निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।