शरीर पर फोड़े-फुंसी के पीछे की तीन बड़ी वजहें
By Powers Mind Desk
20 Aug 2025
फोड़े-फुंसी आम त्वचा समस्या है, बैक्टीरिया रोमछिद्रों में घुसकर संक्रमण फैलाते हैं, जिससे सूजन और पस बनता है, कारणों को समझना जरूरी है।
Photo : Google
खराब व्यक्तिगत स्वच्छता फोड़े-फुंसी का बड़ा कारण है। तेल, पसीना और बैक्टीरिया त्वचा पर जमा होकर रोमछिद्रों में संक्रमण पैदा करते हैं।
Photo : Google
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली बैक्टीरिया से लड़ने में असमर्थ होती है। डायबिटीज या बीमारियों से जूझ रहे लोगों में फोड़े-फुंसी का खतरा ज्यादा होता है।
Photo : Google
पाचन क्रिया खराब होने से विषाक्त पदार्थ रक्त में जमा होते हैं। ये त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर फोड़े-फुंसी का कारण बनते हैं।
Photo : Google
हार्मोनल असंतुलन, खासकर किशोरावस्था में, फोड़े-फुंसी का कारण बनता है। तनाव कोर्टिसोल बढ़ाता है, जो तेल उत्पादन से रोमछिद्रों को बंद करता है।
Photo : Google
नियमित स्नान और त्वचा की सफाई फोड़े-फुंसी को रोकने में मदद करती है। स्वच्छता बनाए रखने से बैक्टीरिया का जमाव कम होता है।
Photo : Google
संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और नींद प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं। इससे फोड़े-फुंसी का खतरा कम होता है और त्वचा स्वस्थ रहती है।
Photo : Google
बार-बार फोड़े-फुंसी होने पर डॉक्टर से सलाह लें। यह किसी अंदरूनी बीमारी का संकेत हो सकता है। तनाव नियंत्रण भी जरूरी है।
Photo : Google
Photo : Google
वजन घटाने के लिए 5 फूड »
Learn more