रम को दवाई की तरह पीने से मिलते है कई लाभ
By Powers Mind Desk
30 Aug 2025
रम, गन्ने से बनी एक लोकप्रिय शराब, न केवल स्वाद देती है, बल्कि उचित मात्रा में सेवन से स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करती है।
Photo : Google
रम का इतिहास कैरिबियन से जुड़ा है, जहां इसे 500 साल से बनाया जा रहा है। यह ग्लूटेन-फ्री और स्वाद में मीठा-कड़वा होता है।
Photo : Google
‘ओल्ड मॉन्क’ रम का प्रसिद्ध ब्रांड है, जिसे 1954 में कपिल मोहन ने लॉन्च किया। यह विश्वभर में अपनी अनूठी पहचान बना चुका है।
Photo : Google
रम में 40-60% अल्कोहल होता है। इसे वाइन या कोक के साथ पिया जाता है। सीमित मात्रा में यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है।
Photo : Google
रम जोड़ों के दर्द को कम करती है और मांसपेशियों को मजबूत बनाती है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर बीमारियों से बचाव करती है।
Photo : Google
सर्दियों में रम शरीर को गर्माहट देती है, जिससे ठंड से राहत मिलती है। यह मौसमी सर्दी-जुकाम से भी बचाव करती है।
Photo : Google
रम दिल की सेहत को बेहतर बनाती है और अच्छी नींद लाने में मदद करती है। यह मानसिक शांति और तनाव कम करती है।
Photo : Google
रम के फायदे तभी मिलते हैं, जब इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाए। अधिक सेवन से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है।
Photo : Google
Photo : Google
गले की खराश और काफ को चुटकियो में भगाए
Learn more
Photo : Google
Bigg Boss 19 की 8 महिला कंटेस्टेंट्स »
Learn more