टीम इंडिया ने रोमांचक जीत की हासिल, सीरीज 2-2 से ड्रॉ

By Powers Mind Desk 04 Aug 2025

टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

Photo : Google 

मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Photo : Google 

प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल कर भारत की जीत को पक्की किया है।

Photo : Google 

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज को 2 और 2 से बराबर किया है।

Photo : Google 

पांचवें दिन सिराज ने स्मिथ, ओवरटन और एटकिंसन को आउट करके भारत ने जीत हासिल की है।

Photo : Google 

प्रसिद्ध ने जॉश टंग को बोल्ड कर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिराया।

Photo : Google 

खिलाड़ी रूट और ब्रूक की 195 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को जीत के पास पहुंचाया था।

Photo : Google