तलाक की खबरों के बीच सुनीता आहूजा का गोविंदा पर बयान
By Powers Mind Desk
26 Aug 2025
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं, लेकिन सुनीता हर मौके पर गोविंदा के लिए प्यार जताती हैं।
Photo : Google
हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में सुनीता ने खुलासा किया कि गोविंदा उन्हें 'सोना' कहकर बुलाते हैं, जिससे वो पागल हो जाती हैं।
Photo : Google
सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि गोविंदा उन्हें बच्चा मानते हैं, लेकिन 55 की उम्र में वो बच्चा कैसे लग सकती हैं?
Photo : Google
सुनीता ने हंसते हुए गोविंदा को चैलेंज किया कि अगर वो बच्चा हैं, तो उन्हें गोद में उठाकर घुमाएं।
Photo : Google
उनकी ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे फैंस के बीच चर्चा गर्म है।
Photo : Google
दूसरी ओर, बेटी टीना आहूजा ने तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताकर खारिज किया और कहा कि वो ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देतीं।
Photo : Google
हाल ही में गोविंदा एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में दिखे, लेकिन जल्दबाजी में थे, जिसने अफवाहों को और हवा दी।
Photo : Google
सुनीता ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मेरा घर तोड़ने वालों को मां काली बख्शेगी नहीं,' जिससे उनके रिश्ते की मजबूती झलकती है।
Photo : Google
Photo : Google
कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा
Learn more