शिल्पी राज का 'सलाई के तिल्ली' गाना इंटरनेट पर वायरल
By Powers Mind Desk
21 Aug 2025
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'सलाई के तिल्ली' रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। फैंस उनकी आवाज के दीवाने हैं।
Photo : Google
इस गाने में शिल्पी राज की सुरीली आवाज के साथ सपना चौहान का शानदार डांस और अदाएं दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं।
Photo : Google
'सलाई के तिल्ली' में सपना चौहान ने अपनी दिलकश अदाओं से लाखों दिलों को जीत लिया, गाने की कोरियोग्राफी लकी विश्व
कर्मा ने की।
Photo : Google
गाना रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, फैंस इसे बार-बार देख और सुन रहे हैं।
Photo : Google
शिल्पी राज की आवाज और सपना चौहान के डांस ने गाने को भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच टॉप चॉइस बना दिया है।
Photo : Google
यूट्यूब पर फैंस ने कमेंट में लिखा, “शिल्पी राज की आवाज और सपना की परफॉर्मेंस ने गाने को सुपरहिट बना दिया।
Photo : Google
शिल्पी राज इससे पहले भी कई हिट गाने दे चुकी हैं, जो रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।
Photo : Google
Photo : Google
कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा
Learn more