NSDL शेयर बेचें या होल्ड करें ?
By Powers Mind Desk
12 Aug 2025
NSDL ने 6 अगस्त को शानदार शुरुआत की। चार कारोबारी सत्रों में शेयर 70% से अधिक चढ़ा।
Photo : Google
NSDL का आईपीओ 41 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसने लिस्टिंग के बाद भारी खरीदारी को बढ़ावा दिया। शेयर 800 रुपये से 1425 तक पहुंचा।
Photo : Google
जिन निवेशकों ने आईपीओ में शेयर लिए और लिस्टिंग पर प्रॉफिट बुकिंग नहीं की, उन्हें 75% से अधिक रिटर्न मिला।
Photo : Google
तीन तरह के निवेशक एनएसडीएल पर नजर रख रहे हैं, आईपीओ अलॉटी, लिस्टिंग के दिन खरीदने वाले, और नए खरीदारी की सोचने वाले।
Photo : Google
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के अंशुल जैन ने प्रॉफिट बुकिंग की सलाह दी। उनका कहना है कि अब शेयर बेचने का सही समय है।
Photo : Google
एनएसडीएल की तेजी का कारण ओवरसब्सक्रिप्शन, सीडीएसएल के रिटर्न से तुलना, और 12 अगस्त को तिमाही नतीजों की उम्मीदें हैं।
Photo : Google
वित्त वर्ष 2025 में एनएसडीएल का रेवेन्यू 12.41% बढ़कर 1,420.1 करोड़ और नेट प्रॉफिट 24.57% बढ़कर 343.1 करोड़ रुपये हुआ।
Photo : Google
निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से राय लें। हमारी वेबसाइट केवल जानकारी प्रदान करता है।
Photo : Google