Salakaar review: जासूसी थ्रिलर में कहानी कमजोर

By Powers Mind Desk 08 Aug 2025

सलाकार, पांच एपिसोड की मिनी सीरीज, जासूसी थ्रिलर है, लेकिन कमजोर कहानी और किरदारों से जुड़ाव की कमी इसे औसत बनाती है।  

Photo : Google 

2025 में रॉ एजेंट मरियम (मौनी रॉय) पाकिस्तानी कर्नल को परमाणु बम बनाने से रोकती है, एनएसए की मदद से।

Photo : Google 

1978 के फ्लैशबैक में युवा एनएसए (नवीन कस्तूरिया) जनरल जिया को परमाणु रिएक्टर बनाने से रोकने का प्रयास करता है।

Photo : Google 

तेज रफ्तार और एक्शन दृश्य दिलचस्पी बनाए रखते हैं, लेकिन किरदारों से भावनात्मक जुड़ाव नहीं हो पाता, जो कहानी को कमजोर करता है।

Photo : Google 

शो में बारीकियों पर ध्यान न देना इसकी सबसे बड़ी कमी है; गलतियां जैसे हाई कमीशन को ‘एम्बेसी’ कहना यथार्थ को कमजोर करती हैं।

Photo : Google 

नवीन कस्तूरिया का अभिनय शानदार है, जबकि मौनी रॉय को कम इस्तेमाल किया गया, उनके किरदार को मुसीबत में फंसी महिला दिखाया गया।

Photo : Google 

एनएसए अजित डोभाल को समर्पित यह शो उनकी उपलब्धियों को दिखाने में असफल रहा, भारत के ‘आर्गो’ की तलाश अब भी बाकी है।

Photo : Google