Saiyaara ने 18वें दिन तोड़े रिकॉर्ड, सबसे अधिक कमाई वाली बनी 16वीं फिल्म

By Powers Mind Desk 05 Aug 2025

देश में इन दिनों हर किसी के दिल और दिमाग पर रोमांस वाली फिल्म 'Saiyaara' का छाई हुई है।

Photo : Google 

वाणी और कृष की खूबसूरत लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर अपना तहलका मचा रखा है, जिससे फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।

Photo : Google 

फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की है, फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड बना रही, फिर 18वें दिन रिकॉर्ड बना डाला है।

Photo : Google 

रोमांस के उस्ताद मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' दो युवा लड़के-लड़की की बेहद खूबसूरत लव-स्टोरी आधारित है। 

Photo : Google 

सैयारा फिल्म ने ओपनिंग डे से ही खूब रेकॉर्ड ध्वस्त किए हैं। अब 18वें दिन भी कई फिल्मों के रेकॉर्ड को तोड़े जगह हासिल की है।

Photo : Google 

फिल्म की कमाई 18वें दिन यानी सोमवार को खूब गिरी है। 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब तक करीब 302.25 करोड़ के आसपास कमा चुकी है।

Photo : Google 

'सैयारा' देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली 16वीं फिल्म बन चुकी है। वहीं फिल्म 475 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है।

Photo : Google