Saiyaara ने 18वें दिन तोड़े रिकॉर्ड, सबसे अधिक कमाई वाली बनी 16वीं फिल्म
By Powers Mind Desk
05 Aug 2025
देश में इन दिनों हर किसी के दिल और दिमाग पर रोमांस वाली फिल्म 'Saiyaara' का छाई हुई है।
Photo : Google
वाणी और कृष की खूबसूरत लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर अपना तहलका मचा रखा है, जिससे फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।
Photo : Google
फिल्म ने जबरदस्त कमाई भी की है, फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड बना रही, फिर 18वें दिन रिकॉर्ड बना डाला है।
Photo : Google
रोमांस के उस्ताद मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' दो युवा लड़के-लड़की की बेहद खूबसूरत लव-स्टोरी आधारित है।
Photo : Google
सैयारा फिल्म ने ओपनिंग डे से ही खूब रेकॉर्ड ध्वस्त किए हैं। अब 18वें दिन भी कई फिल्मों के रेकॉर्ड को तोड़े जगह हासिल की है।
Photo : Google
फिल्म की कमाई 18वें दिन यानी सोमवार को खूब गिरी है। 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब तक करीब 302.25 करोड़ के आसपास कमा चुकी है।
Photo : Google
'सैयारा' देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली 16वीं फिल्म बन चुकी है। वहीं फिल्म 475 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है।
Photo : Google
Photo : Google
वजन घटाने के लिए 5 फूड »
Learn more