तमन्ना भाटिया Ragini MMS 3 में आएंगी नजर, फैंस की उड़ाएगी नींद
By Powers Mind Desk
22 Aug 2025
एकता कपूर की पॉपुलर हॉरर फ्रेंचाइजी 'रागिनी एमएमएस 3' की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आएंगी।
Photo : Google
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर ने 'रागिनी एमएमएस 3' की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है, जिसमें डर और ग्लैमर का तड़का होगा।
Photo : Google
तमन्ना भाटिया ने 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' के सेट पर स्क्रिप्ट सुनी और तुरंत हां कह दिया। ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द होगी
Photo : Google
फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी। कास्टिंग चल रही है, और तमन्ना का नाम लीड रोल के लिए पक्का हुआ है।
Photo : Google
'रागिनी एमएमएस 3' में चार्टबस्टर म्यूजिक होगा। टीम सुपरहिट गानों की तलाश में है, जो फिल्म को और आकर्षक बनाएंगे।
Photo : Google
तमन्ना इन दिनों 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और सारा अली खान भी हैं।
Photo : Google
एकता कपूर तीसरे पार्ट को भी प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म में हॉरर और ग्लैमर का जबरदस्त मिश्रण दर्शकों को बांधे रखेगा।
Photo : Google
Photo : Google
कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा
Learn more