प्राइम वीडियो की नई थ्रिलर सीरीज 'राख' में अली फजल और सोनाली बेंद्रे की खास वापसी

By Powers Mind Desk 19 Aug 2025

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल वेब सीरीज ‘राख’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।  

Photo : Google 

इस थ्रिलर में अली फजल पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, जो बेहद इंटेंस और दमदार है।

Photo : Google 

अली फजल की फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुकी है, जिसमें उनका गहरा भाव दर्शकों को खासा आकर्षित कर रहा है।  

Photo : Google 

‘राख’ में सोनाली बेंद्रे भी मुख्य भूमिका निभाएंगी, जो लंबे समय बाद बड़े प्रोजेक्ट से वापसी कर रही हैं।  

Photo : Google 

आमिर बशीर भी इस सीरीज में अहम किरदार में नजर आएंगे, जिससे कहानी में और भी जान आएगी।

Photo : Google 

सीरीज का निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पाताल लोक’ जैसी सफल वेब सीरीज बनाई है।

Photo : Google 

‘राख’ अगले साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी।

Photo : Google