अगस्त में ओटीटी पर रिलीज होगी नई फिल्में और सीरीज
By Powers Mind Desk
04 Aug 2025
ओटीटी पर हर महीने नई-नई फिल्मों और वेब सीरीज की कतार लगती रहती है. अगस्त के महीने में कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में दस्तक देने वाली हैं.
Photo : Google
'हाउसफुल 5' और 'सितारे जमीन पर' समेत कई फिल्में और 'पति पत्नी और पंगा' जैसे कई शोज ओटीटी पर अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है.
Photo : Google
अब अगस्त के बाकी दिनों में रिलीज होने वाली नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट हम आपको दे रहे हैं.
Photo : Google
साउथ फिल्म और शोज लवर्स के लिए तेलुगु सीरीज 'मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स' ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. यह 7 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज होगी.
Photo : Google
मायासभा: द राइज ऑफ टाइटन्स
'सलाकार' स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है. 'सलाकार' 8 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
Photo : Google
सलाकार
'लवेंचर' भी इसी महीने रिलीज होगी, 'लवेंचर' को आप 11 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर एंजॉय कर पाएंगे.
Photo : Google
लवेंचर
कॉमेडी सीरीज 'मनपसंद की शादी' भी रिलीज होने जा रही है. इस शो को 11 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
Photo : Google
मनपसंद की शादी
जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब यह ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. आप 14 अगस्त से जी5 पर देख सकते हैं.
Photo : Google
तेहरान