OPPO K13 Turbo सीरीज की कीमत लीक, 11 अगस्त को लॉन्च

By Powers Mind Desk 08 Aug 2025

OPPO K13 Turbo सीरीज 11 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। इसमें OPPO K13 Turbo और Pro मॉडल शामिल होंगे।

Photo : Google 

X पर सीरीज की कीमत लीक की। K13 Turbo के दो वेरिएंट्स होंगे, कीमत 27,999 रुपये से शुरू।

Photo : Google 

OPPO K13 Turbo का 8GB+128GB वेरिएंट 27,999 रुपये में आएगा, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये होगी।

Photo : Google 

OPPO K13 Turbo Pro का 8GB+256GB वेरिएंट 37,999 रुपये में मिलेगा, और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये होगी।

Photo : Google 

फोन की बिक्री Flipkart पर होगी। माइक्रोसाइट पर फोन के फीचर्स कंफर्म किए गए हैं, जो यूजर्स को आकर्षित करेंगे।

Photo : Google 

सीरीज में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर होगा। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 Nits ब्राइटनेस के साथ आएगा।

Photo : Google 

फोन में 7000mAh की बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह लंबी बैटरी लाइफ देगी।

Photo : Google 

फोन तीन कलर ऑप्शंस—Silver Knight, Purple Phantom, और Midnight Marverick में उपलब्ध होंगे, जो स्टाइलिश लुक देंगे।

Photo : Google