New KTM 160 Duke भारत में जल्द लॉन्च, टीजर जारी

By Powers Mind Desk 08 Aug 2025

केटीएम ने अपनी नई स्ट्रीटफाइटर 160 ड्यूक का टीजर जारी किया, जो भारत में अगस्त 2025 के अंत में लॉन्च होगी।

Photo : Google 

बाइक 160सीसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी, जो केटीएम 200 ड्यूक के प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Photo : Google 

160 ड्यूक भारत के लिए विशेष मॉडल है, जिसे ग्लोबल मार्केट में निर्यात नहीं किया जाएगा।

Photo : Google 

इसका डिजाइन 200 ड्यूक की दूसरी पीढ़ी से प्रेरित है, जिसमें अलग रंग और ग्राफिक्स होंगे।

Photo : Google 

केटीएम 160 ड्यूक की कीमत लगभग 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

Photo : Google 

200 ड्यूक के प्लेटफॉर्म का उपयोग लागत को नियंत्रित रखेगा और इसे किफायती बनाएगा।

Photo : Google 

यह बाइक यामाहा एमटी-15 जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करेगी, जिसमें समान प्रदर्शन की उम्मीद है।

Photo : Google