Bigg Boss 19 की स्टाइलिश हसीना नीलम गिरी के 8 ग्लैमरस लुक  

By Powers Mind Desk 26 Aug 2025

नीलम गिरी की गोल्डन साड़ी में बारीक कढ़ाई और डायमंड नेकलेस उनके ट्रेडिशनल लुक को शानदार बनाता है। झुमके और चूड़ियां उनके आकर्षण को बढ़ाते हैं।

Photo : Google 

ब्लैक-व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और हाई-वेस्टेड स्कर्ट में नीलम का प्रोफेशनल लुक कमाल का है। न्यूड मेकअप और बंधे बाल इसे सादगी भरा बनाते हैं।

Photo : Google 

 गाउन में हाई स्लिट और नेट लेस स्लीव्स नीलम को ग्लैमरस बनाते हैं। लाल लिपस्टिक और खुले बाल उनके लुक को परफेक्ट करते हैं।

Photo : Google 

बेज सिल्क साड़ी में नीलम का ट्रेडिशनल अंदाज़ लाजवाब है। बारीक बॉर्डर, चूड़ियां और खुले बाल उनके लुक को और निखारते हैं।

Photo : Google 

ब्लैक नेट शर्ट और ब्लू जींस में नीलम का वेस्टर्न लुक स्टाइलिश है। ब्राउन बेल्ट और ग्लिटरी हील्स इसे स्मार्ट टच देते हैं।

Photo : Google 

काले गाउन में रंगीन डिज़ाइन और सिल्वर ज्वेलरी नीलम को पार्टी-रेडी बनाती है। घुंघराले बाल और हल्का मेकअप लुक को पूरा करते हैं। 

Photo : Google 

नेवी ब्लू फ्रिल ड्रेस में नीलम का ग्लैमरस अंदाज़ देखने लायक है। ब्लैक बेल्ट, लाल लिपस्टिक और खुले बाल लुक को निखारते हैं। 

Photo : Google 

लैवेंडर साड़ी में सिल्वर शिमरी वर्क और गीले बाल नीलम के लुक को खास बनाते हैं। चूड़ियां उनके ट्रेडिशनल स्टाइल को और बढ़ाती हैं।

Photo : Google