मोतीलाल ओसवाल ने 4 ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें निवेश से 49% तक का रिटर्न मिल सकता है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में।

MOFSL ने Raymond Lifestyle पर ₹3000 का टारगेट प्राइस देते हुए 49% अपसाइड का अनुमान लगाया है। त्योहारी सीजन और शादियों से मांग बढ़ने के कारण FY24-27 में 9-11% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है।

PNB Housing Finance पर ब्रोकरेज ने ₹1160 का टारगेट देते हुए 37% अपसाइड का अनुमान लगाया है। प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव से NIM सुधार और FY24-27 में 23% प्रॉफिट CAGR की उम्मीद है।

Home First Finance पर MOFSL ने ₹1250 का टारगेट देते हुए 25% अपसाइड का अनुमान लगाया है। अफोर्डेबल हाउसिंग, मजबूत कैपिटल मैनेजमेंट और लो-रिस्क पोर्टफोलियो से ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हो रहा है।

TCI Express पर ब्रोकरेज ने ₹940 का टारगेट प्राइस देते हुए 13% अपसाइड का अनुमान लगाया है। कमजोर वॉल्यूम ग्रोथ और बढ़ती लागत से ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर दबाव है, लेकिन त्योहारी सीजन से मामूली सुधार देखा गया।

इन स्टॉक्स में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें और अपने निवेश लक्ष्यों के अनुसार निर्णय लें।

इन 4 स्टॉक्स में निवेश से संभावित रूप से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए इन पर विचार करें।

ऐसी अधिक वेबस्टोरी देखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें