JSW सीमेंट IPO का शेयर आवंटन आज, 14 अगस्त को होगा लिस्टिंग
By Powers Mind Desk
13 Aug 2025
JSW सीमेंट IPO का शेयर आवंटन आज
Photo : Google
IPO को 7.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। QIBs ने 15.80 गुना, NIIs ने 10.97 गुना और रिटेल निवेशकों ने 1.81 गुना आवेदन किया।
Photo : Google
शेयर की कीमत ₹139-147 थी, न्यूनतम 102 शेयरों के लिए ₹14,718 की जरूरत थी। लिस्टिंग 14 अगस्त को BSE और NSE पर होगी।
Photo : Google
IPO से ₹1600 करोड़ नए इश्यू और ₹2000 करोड़ ऑफर फॉर सेल से आए। फंड राजस्थान में नई सीमेंट यूनिट के लिए उपयोग होगा।
Photo : Google
शेयर आवंटन की स्थिति BSE, NSE या KFin टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर PAN, आवेदन नंबर या डीमैट ID से चेक करें।
Photo : Google
BSE पर स्थिति चेक करने के लिए: वेबसाइट खोलें, IPO नाम चुनें, PAN या आवेदन नंबर डालें, और सर्च करें।
Photo : Google
KFin वेबसाइट पर: IPO चुनें, PAN, आवेदन नंबर या डीमैट ID डालें, कैप्चा भरें, और सबमिट पर क्लिक करें।
Photo : Google