Jaswinder Bhalla Death: पंजाबी सितारा जसविंदर भल्ला का निधन

By Powers Mind Desk 23 Aug 2025

पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन। फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में ब्रेन स्ट्रोक के बाद 22 अगस्त को अंतिम सांस ली।

Photo : Google 

‘कैरी ऑन जट्टा’ के एडवोकेट ढिल्लों के किरदार से मशहूर जसविंदर ने पंजाबी सिनेमा में हास्य और सामाजिक संदेशों को बखूबी पेश किया।

Photo : Google 

उनके निधन से पंजाबी मनोरंजन जगत में शोक की लहर। सोशल मीडिया पर प्रशंसक और सहकलाकार उनकी यादों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

Photo : Google 

जसविंदर का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे होगा। प्रशंसक और कलाकार वहां मौजूद रहेंगे। 

Photo : Google 

गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा जैसे सितारों ने उनके योगदान को याद किया। गिप्पी ने कहा, “कैरी ऑन जट्टा की आत्मा थे भल्ला जी।”  

Photo : Google 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शोक जताया। उन्होंने कहा, “चाचा छत्र सिंह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”

Photo : Google