iQOO Z10 Turbo+ 5G: दमदार प्रोसेसर, 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च
By Powers Mind Desk
09 Aug 2025
iQOO Z10 Turbo+ 5G चीन में लॉन्च हुआ है। इसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है।
Photo : Google
फोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 93.42% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ शानदार विजुअल्स देता है।
Photo : Google
8000mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो USB Type-C Gen 2 पोर्ट के जरिए तेजी से चार्ज होती है।
Photo : Google
इसमें 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरे हैं, जो OIS और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बेहतरीन फोटोग्राफी देते हैं।
Photo : Google
16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार है। फोन डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।
Photo : Google
कीमत CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपये) से शुरू होती है। यह चार वेरिएंट्स - 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB में आता है।
Photo : Google
iQOO Z10 Turbo+ 5G तीन कलर ऑप्शंस - पोलर एश, यूनहाई व्हाइट और डेजर्ट में उपलब्ध है, जो स्टाइलिश लुक देता है।
Photo : Google