HAL के शेयर उड़ान भरने को तैयार, तेजस जेट और मेक-इन-इंडिया से मिलेगी रफ्तार

By Powers Mind Desk 14 Aug 2025

HAL का Q1 नेट प्रॉफिट 3.7% घटकर 1,383.8 करोड़ रुपये, लेकिन ऑपरेशनल रेवेन्यू 10.8% बढ़कर 4,819 करोड़ रुपये। ऑर्डर बुक 1.89 लाख करोड़।

Photo : Google 

EBITDA 30% बढ़कर 1,284 करोड़ रुपये, मार्जिन 22.8% से बढ़कर 26.7%। तेजस एमके1ए और इंजन सप्लाई से ग्रोथ को बल।

Photo : Google 

मोतीलाल ओसवाल ने HAL को 5,800 रुपये का टारगेट दिया, मौजूदा स्तर से 32% उछाल संभव। शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेडिंग।

Photo : Google 

तेजस एमके1ए के 97 ऑर्डर और जीई इंजन सप्लाई से डिलीवरी में तेजी। अक्टूबर से हर महीने दो इंजन डिलीवरी का लक्ष्य।

Photo : Google 

मेक-इन-इंडिया के तहत L&T की विंग असेंबली से HAL को सपोर्ट। वित्त वर्ष 26 में 12 तेजस जेट डिलीवरी का लक्ष्य।

Photo : Google 

HAL ने ISRO के साथ 5 अरब रुपये का SSLV ToT समझौता किया। स्पेस सेक्टर में मजबूती, निर्माण और मार्केटिंग के पूर्ण अधिकार।

Photo : Google 

HAL का शेयर 2.65% उछलकर 4,526.30 रुपये पर बंद। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की राय लें,

Photo : Google