गोपी बहू ने वरुण जैन संग रचाई शादी
By Powers Mind Desk
22 Aug 2025
टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री जिया मानेक, जिन्हें ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के नाम से जाना जाता है, ने वरुण जैन संग विवाह किया।
Photo : Google
जिया ने दो साल तक गोपी बहू के किरदार से दर्शकों का दिल जीता, उनके लैपटॉप धोने वाले सीन आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
Photo : Google
2020 में कोविड महामारी के दौरान ‘साथ निभाना साथिया’ की दोबारा लोकप्रियता बढ़ी, खासकर यशराज मुखटे के ‘रसोड़े में कौन था’ रीमिक्स से।
Photo : Google
जिया ने अपने पति वरुण जैन के साथ भूत शुद्धि विवाह किया, जो ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक विशेष योगिक विवाह अनुष्ठान है।
Photo : Google
भूत शुद्धि विवाह पांच तत्वों (पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि, आकाश) को शुद्ध करने की प्रक्रिया है, जो दंपति को गहरा बंधन प्रदान करता है।
Photo : Google
जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह सुनहरी साड़ी में वरुण के साथ बेहद खुश नजर आईं।
Photo : Google
वरुण जैन भी टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, जिन्होंने ‘दिया और बाती हम’ और ‘पहरेदार पिया की’ जैसे शो में काम किया।
Photo : Google
नवविवाहित जोड़े को प्रशंसकों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं, और हम भी उनकी नई शुरुआत के लिए खुशी और प्यार की कामना करते हैं।
Photo : Google
Photo : Google
कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा
Learn more