गौरव खन्ना की Bigg Boss 19 में धमाकेदार एंट्री
By Powers Mind Desk
25 Aug 2025
बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को धूमधाम से शुरू हुआ, जिसमें गौरव खन्ना ने अपनी शानदार एंट्री से सबको चौंकाया।
Photo : Google
टीवी के फेवरेट स्टार गौरव खन्ना, जो 'अनुपमा' में अनुज के किरदार से मशहूर हैं, ने मंच पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
Photo : Google
गौरव ने 'ना जाने कहां से आया है' और 'मैं हूं ना' गाने पर डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
Photo : Google
सलमान खान ने गौरव की तारीफ में उन्हें 'ग्रीन फ्लैग का ब्रांड एम्बेसडर' का टाइटल दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Photo : Google
फैन्स ने गौरव की सकारात्मक छवि और स्टाइल को देखते हुए उन्हें पहले ही बिग बॉस 19 का 'विजेता' मान लिया है।
Photo : Google
गौरव, जो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 2005' के विनर रह चुके हैं, अब बिग बॉस में अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं।
Photo : Google
गौरव की एंट्री ने बिग बॉस 19 को और रोमांचक बना दिया, अब देखना है वो घर में कितना धमाल मचाते हैं!
Photo : Google
Photo : Google
कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा
Learn more