गौहर खान दूसरी बार बनीं मां, बेटे का हुआ जन्म
By Powers Mind Desk
03 Sep 2025
मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनीं। 42 की उम्र में उन्होंने बेटे को जन्म दिया, घर में खुशी की लहर।
Photo : Google
गौहर और पति जैद दरबार ने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा की। पहली पोस्ट में उन्होंने दो शेर के बच्चे की तस्वीर डाली।
Photo : Google
उन्होंने लिखा, “ज़हान अपने छोटे भाई के साथ खुश है। हमारी खुशी के लिए दुआ करें।” फैंस ने बधाइयां दीं।
Photo : Google
गौहर ने अप्रैल 2025 में दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। जैसी जे के गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ।
Photo : Google
गौहर और जैद की शादी दिसंबर 2020 में हुई। पहला बेटा ज़हान मई 2023 में पैदा हुआ था।
Photo : Google
गौहर ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम जारी रखा। ‘फौजी 2’ की शूटिंग में एक्शन सीन्स किए, जो चर्चा में रहे।
Photo : Google
स्वरा भास्कर, सोफी चौधरी, दिया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने गौहर को बधाई दी। फैंस ने भी प्यार लुटाया।
Photo : Google
गौहर का यह सफर प्रेरणादायक है। मां बनने के साथ वह अपने करियर और परिवार को संतुलित रखती हैं।
Photo : Google
Photo : Google
Bigg Boss 19 की 8 महिला कंटेस्टेंट्स »
Learn more