अगस्त 2025 में चार मेनबोर्ड IPO मारेगे एंट्री

By Powers Mind Desk 16 Aug 2025

19 अगस्त से प्राइमरी मार्केट में चार मेनबोर्ड IPO खुल रहे हैं, जो कम जोखिम वाले हैं और निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करते हैं।

Photo : Google 

विक्रम सोलर IPO 19-21 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 315-332 रुपये, लॉट साइज 45 शेयर, न्यूनतम निवेश 14,940 रुपये है।

Photo : Google 

विक्रम सोलर 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 17,450,882 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगा।

Photo : Google 

जेम अरोमैटिक्स IPO 19-21 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 309-325 रुपये, लॉट साइज 46 शेयर, न्यूनतम निवेश 14,950 रुपये है।

Photo : Google 

जेम अरोमैटिक्स 85,00,000 शेयर ऑफर फॉर सेल और 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाएगी, जो निवेशकों को आकर्षित कर सकता है।

Photo : Google 

पटेल रिटेल IPO 19-21 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 237-255 रुपये, लॉट साइज 58 शेयर, न्यूनतम निवेश 14,790 रुपये है।

Photo : Google 

पटेल रिटेल 85,18,000 फ्रेश शेयर और 10,02,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगा, जो रिटेल सेक्टर में अवसर देगा।

Photo : Google 

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल IPO 19-21 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 240-252 रुपये, लॉट साइज 58 शेयर, न्यूनतम निवेश 14,616 रुपये है।

Photo : Google