बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का हंगामा

By Powers Mind Desk 02 Sep  2025

बिग बॉस 19 के घर में फरहाना भट्ट ने जमकर हंगामा मचाया। बसीर अली से उनकी तीखी झड़प ने पूरे घर का माहौल गरम कर दिया।

Photo : Google 

सोमवार के एपिसोड में फरहाना और बसीर का झगड़ा तब शुरू हुआ, जब फरहाना ने किचन गंदा किया और बसीर ने आपत्ति जताई। 

Photo : Google 

गुस्से में बसीर ने फरहाना की ज्वेलरी तोड़ दी, जबकि फरहाना ने बसीर की दवाइयां फेंक दीं। दोनों ने एक-दूसरे का बिस्तर भी खराब किया।

Photo : Google 

फरहाना ने बसीर के गद्दे और चादर को स्विमिंग पूल में फेंक दिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक और तकिया फेंकने की नौबत आई।

Photo : Google 

फरहाना का गुस्सा यहीं नहीं रुका। वे कुनिका सदानंद से भी भिड़ गईं और दोनों के बीच पर्सनल कमेंट्स के साथ तीखी बहस हुई।

Photo : Google 

नीलम गिरि को भी फरहाना ने नहीं बख्शा। उन्हें 'दो कौड़ी की लड़की' कहकर अपमानित किया, जिससे घरवाले फरहाना के खिलाफ हो गए। 

Photo : Google 

बिग बॉस ने सभी को असेम्बली रूम में बुलाया। कुनिका को पोडियम पर खड़ा किया गया और इम्यूनिटी पर चर्चा हुई, लेकिन ज्यादातर ने मना किया।

Photo : Google