एकता कपूर की सुपरहिट सीरीज नागिन 7 का धमाका, लौट रही वापस

By Powers Mind Desk 25 Aug 2025

एकता कपूर की सुपरहिट सीरीज नागिन 18 महीने बाद सातवें सीजन के साथ वापसी कर रही है।

Photo : Google 

एकता ने सोशल मीडिया पर फैंस को यह खुशखबरी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे प्यारे नागिन फैंस, आप सबसे वफादार हैं और सबसे ज्यादा ट्रोल भी करते हैं!

Photo : Google 

इस घोषणा से साफ है कि नागिन 7 पहले से ज्यादा रोमांचक और अलौकिक ड्रामा से भरपूर होगा।

Photo : Google 

मई महीने में एकता ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी टीम के साथ शो की तैयारी करती दिखीं।

Photo : Google 

सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अविनाश मिश्रा नागिन 7 का हिस्सा हो सकते हैं।

Photo : Google 

अविनाश ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं वैम्पायर बनने को तैयार हूं, लेकिन अभी कोई टिप्पणी नहीं।

Photo : Google 

गॉसिप टीवी के अनुसार, ईशा मालवीय और विवियन डीसेना को नागिन 7 के लिए मुख्य किरदारों के रूप में चुना गया है।

Photo : Google